Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Jan-2023

मप्र पिछड़़ा वर्ग कल्याण ओग अध्यक्ष ने किया हाईवे पुलिस चौकी गर्रा का उद्घाटन कहा अपराध कम होंगे पंवार संगठन ने मनाई राजा भोज जंयती मोतीतालाब स्थित राजा भोज की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण पोंडी में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में फलों से तौलकर कथावाचक का किया गया अभिनंदन ग्राम पंचायत गर्रा में हाईवे पुलिस चौकी गर्रा का २९ जनवरी को दोपहर ३ बजे मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने उद्घाटन किया। इस दौरान आईजी संजय सिंह डीआईजी अनुराग शर्मा पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबरए एसडीओपी वारासिवनी अरविंद श्रीवास्तव प्रभारी कोतवाली बालाघाट कमल गहलोत थाना प्रभारी वारासिवनी और पुलिस प्रशासन शामिल रहा । इस दौरान बिसेन ने उद्घाटन अवसर पर देशभक्ति ए मेरे वतन गीत को भी गाया तथा कहा कि यह हाईवे पुलिस चौकी गर्रा के खुल जाने से बालाघाट जिले के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधो पर अंकुश लगेंगा सम्राट राजा भोज पंवार संगठन भटेरा चौकी व उपनगरीय क्षत्रिय पंवार संगठन बूढ़ी के संयुक्त तत्वाधान में राजा भोज जयंती का आयोजन २९ जनवरी को किया गया। इस अवसर पर फारेस्ट नाका भटेरा चौकी से संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बाईक रैली निकाली गई। रैली भटेरा चौकी से होते हुए रानी अवंती बाई चौक में पहुंची जहां से पैदल रैली के रूप में परिवर्तित हो गई। रैली कालीपुतली चौक से मेन रोड गुजरी होते हुए महावीर चौक से हनुमान चौक से आ बेडकर चौक होते हुए मोतीतालाब राजा भोज प्रतिमा स्थल पहुंच संपन्न हुई। जहां संगठन के पदाधिकारियों द्वारा राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में पंवार क्षत्रिय संगठन के पदाधिकारी भी शामिल रहे। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित नगरपालिका दैनिक वेतन भोगी विनियमित नियमित ढेकेदार श्रर्मिको की बैठक गत 22 जनवरी को भारतीय मजदूर संघ कार्यलय में संपन्न हुई थी जिसमे श्रर्मिको की १६ सुत्रीय मांगों को लेकर विचार विमर्ष किया गया था तथा नगरपालिका प्रशासन को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराकर ७ दिवस में मांगो के निराकरण कर जबाब मांगा गया था। पर ७ दिवस बित जाने के बाद भी आज दिनांक तक न ही मांगो का निराकरण किया गया और न ही पत्र का जबाब दिया गया। जिसके चलते २९ जनवरी को दोपहर २ बजे पुन: मजदूरों की बैठक आयोजित की गई जिसमें मजदूरों में नगरपालिका प्रशासन के गैरजिम्मेदाराना रवैया को लेकर घोर आक्रोश है। लालबर्रा मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूर स्थित ग्राम पंचायत नेवरगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पोंडी में गत 22 जनवरी से आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में मॉं बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ धाम छत्तीसगढ़ से पधारे बाल व्यास त्रिलेन्द्र महाराज के द्वारा प्रतिदिन संगीतमय ढंग से विभिन्न प्रसंगों पर कथा का वाचन कर धार्मिक ज्ञान की बातें बताई जा रही है जहां ग्रामीण श्रध्दालुओं के द्वारा पहुंचकर ज्ञान का रसपान किया जा रहा है। इसी कड़ी में 29 जनवरी को कथा प्रारंभ होने के पूर्व त्रिलेन्द्र महाराज के हस्ते आयोजन स्थल में पौधरोपण किया गया जिसके बाद कथावाचक को फलों से तौलकर शॉल श्रीफल से अभिनंदन किया गया। खेलो इंडिया यूथ गे स के तहत जिला मु यालय स्थित मुलना स्टेडियम ग्राउण्ड में १ फरवरी से लेकर १० फरवरी तक राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश के ८ राज्यों की महिला टीमें शामिल होंगी। इस प्रतियोगिता को लेकर खेल विभाग व प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है और ग्राउण्ड भी पूरी तैयार हो गया है। खेलो इंडिया यूथ गे स का शुभारंभ मध्यप्रदेश में ३० जनवरी से १२ जनवरी तक किया जा रहा है। जिसमें बालाघाट जिले को महिला फुटबाल टर्नामेंट की मेजबानी करने का पहली बार अवसर मिला है।