Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Jan-2023

सांसद नकुलनाथ ने किया खिलाड़ियों का सम्मान इंदिरा प्रियदर्शनी ग्राउंड में सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ पहुंचे जिन्होंने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर विजयी टीम व बेस्ट बेटर बेस्ट बॉलर बेस्ट कीपर बेस्ट ऑलराउंडर बेस्ट फील्डर खिलाडिय़ों के लिये व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में स्पोर्ट्स साइकिल टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैन ऑफ द टूर्नामेंट को बजाज पल्सर बाईक प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता ट्रॉफी के साथ टीम को 1 लाख 11 हजार 1 सौ ग्यारह रुपये एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में उपविजेता टीम को 55 हजार 5 सौ 55 रुपये एवं ट्रॉफी सांसद नकुलनाथ के द्वारा दी गई। शास्त्रीय नृत्य में आशी राजपूत की प्रस्तुति ने मन मोहा साहित्य संगीत और संस्कृति को समर्पित संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के द्वारा त्रिस्तरीय शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन हिंदी प्रचारिणी भवन में चल रहा है। जिसमें शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं गायन वादन नृत्य से जुड़ी चयनित युवा प्रतिभाओं के द्वारा अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को आशी राजपूत के द्वारा शास्त्रीय नृत्य और गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बता दे आशी राजपूत ग्लोबल टीवी के सीनियर कैमरामैन अखिलेश राजपूत की बेटी है। युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के द्वारा 27 जनवरी से 29 जनवरी तक तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें आज पहले दिन जिले की युवा प्रतिभाओं के द्वारा शास्त्रीय विधाओं पर आधारित कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। मातृशक्ति सम्मेलन में हितग्राहियों का हुआ सम्मान चन्द्रप्रभा लॉन में चंदनगांव क्षेत्र कि मातृशक्तियों का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं को वार्ड की पार्षद प्रवीण जगेन्द्र अल्डक के द्वारा हल्दी कुमकुम लगाकर उन्हें सुहाग का सामान भेंट किया गया। सभी मातृशक्तियों को भोजन कराया साथ ही शिवराज सरकार एवं केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भाजपा सरकार की विभिन्न योजना कि जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार हर वर्ग की महिलाओं को योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है जिससे महिलाओं में आत्मनिर्भरता एवं आत्मसम्मान प्राप्त कर सके । इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली अंकुर शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थे। देर रात एसपी निरीक्षण करने पहुंचे देहात थाने जिले के नए एसपी विनायक वर्मा शुक्रवार की देर रात देहात थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने थाने का निरीक्षण करने के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी के द्वारा अपराध संबंधी प्रकरणों की समीक्षा भी कि गई। मां नर्मदा की जयंती पर गुरैया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद जीवनदायिनी मां नर्मदा की जयंती पर ग्राम गुरैया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सांसद नकुलनाथ ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर जिले के लिये सुख शांति व समृद्धि मांगी साथ ही उपस्थित धर्मप्रेमी जनता को नर्मदा जयंती की शुभकामनायें प्रेषित की। सांसद नकुलनाथ ने ग्राम गुरैया की जनता को अनेक विकास कार्यों की सौगात भी दी। दो पानी की टंकी निर्माण व आठ किमी लम्बी सड़क निर्माण के अलावा अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने के साथ ही संत शिरोमणि रविदास सामुदायिक भवन का लोकार्पण सांसद नकुलनाथ के हाथों हुआ। नकुल नाथ ने किया वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान सांसद नकुलनाथ आज छिन्दवाड़ा प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुये और वरिष्ठतम पत्रकार बंधुओं का शॉल श्रीफल से सम्मान कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रेस क्लब की ओर से सांसद नकुलनाथ को मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कलेक्टर शीतला पटले एडिशनल एसपी संजीव धुर्वे एडीएम ओपी सनोड़िया निगम कमिश्नर राहुल सिंह कृषि विभाग के उपसंचालक जितेंद्र सिंह सहित प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य कार्यक्रम में मौजूद थे। पीएम आवास में लापरवाही पर नोटिस जारी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान आधा दर्जन पंचायत अधिकारियों पर कार्यवाही की गई है। शुक्रवार को जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना की जिला स्तरीय बैठक जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा ली गई थी। जिसमें सभी क्लस्टर प्रभारीपंचायत समन्वयक अधिकारी एडीओ पीसीओ और उपयंत्री मौजूद थे। बैठक में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति नहीं करने और कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पंचायत अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान जनपद पंचायत मोहखेड़ के सुधाकर बाघ की विगत सप्ताह में लगातार प्रगति नहीं आने और अनुपस्थिति की दशा में दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत परासिया के पीसीओ नरेश परते को निलंबित करने तथा बिछुआ और छिंदवाड़ा के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जंगल में बाइक लूटकर मछुआरे की हत्या उमरेठ थाना अंतर्गत मछली मारकर वापस आ रहे दो मछुआरों पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद उनकी बाइक लूटकर अज्ञात आरोपी फरार हो गए। घटना में घायल मछुआरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात उमरेठ थाना अंतर्गत ग्राम माड़ई के पास पथपड़ा से वापस मछली मारकर लौट रहे दो मछुआरों पर अज्ञात हमलावरों के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसके बाद हमलावर उनकी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। घायल मछुआरे अर्जुन शीलू और उसके दोस्त अजर लाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर अर्जुन शीलू ने दम तोड़ दिया। घटना की खबर लगते ही जिला अस्पताल में एसपी विनायक वर्मा और एडिशनल एसपी संजीव धुर्वे सहित पुलिस महकमा पहुंच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।