Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jan-2023

मां नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर आज सुबह से ही ग्वारीघाट में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है नदी के बीचो-बीच बने मां नर्मदा के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मूर्ति का पूजन किया ग्वारीघाट नर्मदा नदी के बीचो-बीच बने मां नर्मदा के मंदिर की विशेषता के बारे में पंडित कृष्ण कुमार दुबे ने बताया की अमरकंटक से निकलकर बंगाल की खाड़ी का मध्य जल में बना यह पहला मंदिर है और जो भी श्रद्धालु इस मंदिर की जिलहरी परिक्रमा करता है उसे नर्मदा परिक्रमा का पुण्य लाभ मिलता है जबलपुर भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक भाजपा के नए नगर अध्यक्ष प्रभात साहू की मौजूदगी में की गई वही पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर की विदाई बेला के रूप में भी रही इस मौके पर जिला कार्यसमिति की बैठक पर चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गई साथ ही राष्ट्रीय कार्यसमिति से तय किए गए कार्यों को जनता के बीच जमीन पर कैसे अमलीजामा पहनाया जाए इस पर वरिष्ठों ने अपनी अपनी राय रखी। इस मौके पर सांसद राकेश सिंह सहित सभी विधायक व पार्टी के पूर्व सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में अब 6 से 7 माह ही शेष रह गए हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 26 जनवरी को जबलपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान ही नगर का नेतृत्व बदल दिया गया था जी एस ठाकुर से संगठन के नेतृत्व की कमान लेकर प्रभात साहू को सौंपी गई थी जिनके नेतृत्व में शहर की विधानसभा का चुनाव होगा। गढा पुलिस ने वाहन चोरी करने की फिराक में खड़े दो युवकों को दबोचा है। युवकों को पकड़कर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वे वाहन चोर निकले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिलें और एक लोडर वाहन जप्त किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदन महल दरगाह के पास दो युवक संदिग्ध हालत में खड़े हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताए हुए हुलिए के आधार पर जब युवकों को देखा तो वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया। जबलपुर में वर्धा शहर से शादी समारोह में शामिल होने आए युवक को 10 से 15 युवकों ने धक्का देते हुए सिर में तलवार मार दी. और यह घटना थाने से चंद कदम की दूरी पर ही घटित हो रही थी हमलावर आतंक फैलाने इतने उत्तेजित थे कि वह यह भी नहीं देख रहे थे कि सामने खड़ा कौन है वही बेलबाग थाने से चंद कदम की दूरी पर हो रही घटना के दौरान आरोपियों के तलवार से घायल कर दिया वर्धा निवासी रोहित कंजर को जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती कराया गया है। जहां उसके सिर पर 25 टांके आए हैं युवक का इलाज जारी है जबलपुर के ग्वारीघाट में आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में प्रख्यात गायक सोनू निगम भारत पर्व पर कार्यक्रम दे रहे थे तभी VIP गेट पर तीन युवक बिना पास और आईकार्ड के अंदर प्रवेश करने लगे. VIP गेट पर ड्यूटी पर तैनात एसडीएम ऋषभ जैन ने जब तीनो युवकों से गेट पास दिखाने को कहा इसी बीच एक युवक ने एसडीएम को धक्खा देकर गिरा और दूसरे युवक ने उनके सर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनो अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए. इस घटना में एसडीएम ऋषभ जैन बुरी तरह घायल हो गए उनके सर से रक्तश्राव होने लगा. एसडीएम को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ होने के बाद आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही नहीं हो पाई थी. कार्यक्रम के दूसरे दिन आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाही की जा रही हैं. नर्मदा जयंती को लेकर जहां प्रशासन अपने स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर चुका है वही नर्मदा तटों पर होने वाली भारी भीड़ और किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य को लेकर होमगार्ड ने भी तैयारी कर रखी है। जिसको लेकर जहां नर्मदा तटों पर होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है वहीं सुरक्षा संबंधी सारे साजो सामान मुहैया करा दिए गए हैं। ग्वारीघाट में विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। जबलपुर के महावीर ट्रेडर्स के तीन स्थानों और बालाघाट के गोरेघाट आयरन स्टील व्यापारी के घर पर जीएसटी की छापामार करवाई जारी। जबलपुर बालाघाट में 2 दर्जन से अधिक जीएसटी के अधिकारी कर रहे करवाई। जीएसटी में अनियमितता कि लंबे समय से अधिकारियों को मिल रही थी शिकायत। जबलपुर और बालाघाट में 5 घंटों से जीएसटी की कार्यवाही जारी।