Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jan-2023

1. चौपाल लगाकर नकुलनाथ ने सुनी किसानों की समस्याएं सांसद नकुलनाथ आज अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के मुताबिक छिन्दवाड़ा प्रवास पर पहुंचे। ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और आमजन ने सांसद नकुलनाथ का गर्मजोशी से पुष्पहार व पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की। अपने छिन्दवाड़ा आगमन के बाद सांसद नकुलनाथ ने चौरई ब्लॉक के अंतर्गत चौरई और चांद क्षेत्र में रोड शो किया। ग्राम उभेगांव की जनता ने आतिशबाजी डोल गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। सांसद नकुलनाथ ने ग्राम नीलकंठी परसगांव में रोड शो के माध्यम से आमजन से भेंट की। सांसद नकुल नाथ द्वारा 16 ग्रामों में आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया। ग्राम राजलवाड़ी पहुंचने पर सांसद नकुलनाथ ग्रामीण परिवेश में नजर आये वे रोड के बीच एक किसान के घर पहुंचे और आंगन में बिछी चारपाई पर बैठकर चौपाल लगाकर उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी। तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। 2. जिला पंचायत में सामान्य प्रशासन की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आज सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हुई। जिसमें ग्रामीण यांत्रिकी विभाग शिक्षा विभागखाद विभाग और अन्य विभागों की समीक्षा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जितने भी धार्मिक स्थल और ऐसे स्थल जहां मेले लगते हैं। उन स्थानों का विकास किया जाएगा इसके लिए जिले का सर्वे कराने के बाद इसकी रिपोर्ट पर्यटन विभाग को भेजी जाएगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार उपाध्यक्ष अमित सक्सेना जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण एडिशनल सीईओ एस के गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य मौजूद थे। 3.आज हाउसिंग बोर्ड में नहीं आएगा पानी जम्होड़ी पंडा स्थित इंटक वेल पंप हाउस में मेन पैनल खराब हो जाने के कारण 28 जनवरी दिन शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में जल प्रदाय प्रभावित होगा। निगम उपयंत्री विवेक चौहान ने बताया कि सोनपुर सारसवाड़ा बोरिया बोहताअजनिया कुसमैली सोनाखार कबाडिया खापा भाट पीजी कॉलेज धरमटेकड़ी सिवनी प्राण मोती लहगडुआ खैरी भोपाल जलतरंग हाउसिंग बोर्ड भायदे कॉलोनी एन आई टेकड़ी इन क्षेत्रों में नल नहीं आएंगे। 4.छोटा तालाब से ट्रक चोरी छोटा तालाब साकेत होटल के पीछे से गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात एक ट्रक चोरी हो गया। ट्रक मालिक परवेज अंसारी ने बताया कि उनका ट्रक गुरुवार रात को छोटा तालाब साकेत होटल के पीछे खड़ा था लेकिन शुक्रवार सुबह तक चोरी हो गया उन्होंने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है और शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। 5. प्रधानमंत्री ने की परीक्षा पर विद्यार्थियों से चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशभर में विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। जिले स्तर पर एमएलबी स्कूल में ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल सहायक संचालक आई एम भीमनवार एमएलबी स्कूल के प्राचार्य भरत सोनी सहित समस्त शिक्षक और अन्य लोग मौजूद थे। 6. गर्ल्स कॉलेज में लोक पर्व कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकतंत्र का लोक उत्सव कार्यक्रम गर्ल्स कॉलेज में आयोजित हुआ। जिसमें देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर शीतला पटले एसपी विनायक वर्मा जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण एडीएम ओपी सनोड़िया एसडीएम अतुल सिंह निगम कमिश्नर राहुल सिंह जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल डीपीसी जेके इडपाचे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 7. निगम कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने आज निगम सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में निगमायुक्त ने राजस्व वसूली की समीक्षा की और वित्तीय वर्ष समाप्ति के पहले शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश राजस्व अधिकारी को प्रदान किए। इसके साथ ही ई नगर पालिका पोर्टल एवं बैंक के माध्यम से प्राप्त होने वाली आय के मिलान के निर्देश कैशियर को प्रदान किए गए। बैठक में निगमायुक्त राहुल सिंह कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली उपायुक्त वित्त कमलेश निरगुड़कर सहित सभी शाखा प्रमुख उपस्थित रहे। 8. राष्ट्रीय हिंदू सेना ने की कार्यवाही की मांग बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाने वाली संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों के द्वारा आज जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। राष्ट्रीय हिंदू सेना के यमन साहू ने बताया कि यदि शासन के द्वारा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ झूठे आरोप लगाने वाली संस्था के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है तो उनका संगठन उग्र आंदोलन करेगा। इस बीच राष्ट्रीय हिंदू सेना की महिला इकाई के द्वारा श्याम मानव के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया गया और उनका पुतला दहन किया गया। 9. स्टाफ की कमी को लेकर बैंक कर्मियों ने खोला मोर्चा स्टाफ की कमी और मैनेजमेंट की तानाशाही पूर्ण रवैया को लेकर ऑल इंडिया बैंक ऑफ महाराष्ट्र एम्पलाइज फेडरेशन के द्वारा आज राष्ट्रीय स्तर पर एकदिवसीय हड़ताल की गई। इस मौके पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एंप्लाइज यूनियन के द्वारा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। 10. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महासंघ के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अपनी 11 सूत्रीय प्रदेश स्तरीय मांगे और 6 सूत्रीय राज्य स्तरीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय मजदूर संघ मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वधान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया। 11. फाग प्रतियोगिता के प्रतिभागी सम्मानित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने गृहग्राम शिवपुरी में आयोजित फाग प्रतियोगिता के समापन अवसर में प्रतिभागियो से मुलाकात की एवं उन्हें सम्मानित किया। बता दे की शिवपुरी ग्राम में प्रतिवर्ष फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे। 12. बरमान घाट में पूजा करने श्रद्धालु रवाना नर्मदा जयंती के अवसर पर महाकाल मोक्षधाम मारुति नंदन सेवा समिति के 200 भक्तों का जत्था छिंदवाड़ा से बरमान जाने के लिए आज रवाना हुआ। मां नर्मदा की जयंती के अवसर पर इन भक्तों के द्वारा बरमान घाट में सुबह 5:00 बजे स्नानपूजन पाठभंडारा और संध्याकाल में चुनरी यात्रा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।