Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jan-2023

तीन अलग-अलग थाना अंतर्गत लूट के मामले में 13आरोपी गिरफ्तार रेल समस्याओं को लेकर आंदोलन करने बैठक में बनाई रणनीति नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय द्वारा 3 वर्ष का सश्रम कारावास बालाघाट.में अलग-अलग तीन थाना अंतर्गत लूट के मामले में पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए 13 आरोपियों को गिर तार किया है। जिनके पास से लूट के समय उपयोग की गई 6 बाईक व 12 मोबाईल एवं लूट के करीब 55 हजार रूपये जब्त किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयाजित पत्रकारा वार्ता में बताया कि पकड़े गये आरोपियों में भरवेली थाना अंतर्गत गांगुलपारा घाटी में 22 जनवरी को व्यापारी से १ लाख २९ हजार रूपये लूट की गई थी जिसमें पप्पू उर्फ भूमेश्वर नगपुरे ३८ वर्ष निवासी कोसमी आर्यन उर्फ आशीष मड़ावी निवासी कोसमी शामिल है। इसमें एक आरोपी अंगेश बोकड़े ४० वर्ष निवासी कोसमी फरार है। इसके अलावा पुलिस ने रामपायली व खैरलांजी थाना क्षेत्र में हुई तीन लूट के मामलों में ११ आरोपियों को गिर तार किया गया है। बालाघाट. जिस तरह से लगातार ट्रेनों की लेट लतीफी चल रही है हर रोज सभी स्टेशनों में जो ट्रेनों का आवागमन है ६-७ घंटे विलंब से चल रही है। इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे रेल समस्याओं को लेकर ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति बालाघाट द्वारा शुक्रवार को स्थानीय सुजान धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से ब्राडगेज संघर्ष समिति अध्यक्ष अनूपसिंह बैस कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले उदयसिंह नगपुरे जय कृष्ण डिंगरू सहित अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान अनूपसिंह बैस ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों को शुभारंभ करने की बात कही गई थी वह अधूरी है। कोरोना के नाम पर स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्री किराया बढ़ा दिया गया है। नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 गायखुरी दुर्गा चौक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन ने ध्वजारोहण किया। हर वर्ष सार्वजनिक रूप से दुर्गा चौक में राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण किया जाता है। इस अवसर पर गायखुरी के शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल में ध्वजारोहण कर प्रभातफेरी निकालकर दुर्गा चौक पहुंचे। इस वर्ष माध्यमिक स्कूल से प्रभातफेरी में महापुरूषों की जीवतं झांकियां शामिल की गई जो आर्कषक का केन्द्र रही। 2६ जनवरी राष्ट्रीय पर्व मनाया गया जिसमें पूर्व विधायक मधु भगत एवं सरपंच चरेगांव श्रीमती मीना पुरुषोत्तम बिसेन द्वारा ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण किया गया इसी प्रकार हायर सेकेंडरी स्कूल प्रभारी प्राचार्य जीएस टेभरें गांधी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष राम जी अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरेगांव डॉ मनीषा मरकाम के द्वारा ध्वजारोहण इसी प्रकार ग्राम पंचायत नेवर गांव में संगीता बलराम जैतवार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ग्राम पंचायत शेरनी सरपंच उमाकांत जी वाडिवे द्वारा ध्वजारोहण या गया सरपंच वाले भालेवाडा रंजीता अरूपसिह एडपाचे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया पुलिस चौकी प्रभारी चरेगांव सुरेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई वही सेवा सहकारी समिति मर्यादित चरेगांव में व्हाई आर चौधरी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं नवयुवक सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम जी जयसवाल जी के द्वारा १०वीं और १२वीं में प्रथम स्थान पर अंक लाने वाले बच्चों को ११०१ रुपए की नगद राशि एवं प्रशंसा पत्र दिया गया बालाघाट। विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी जिला बालाघाट ने न्यायालय में आरोपी शुभम बोपचे पुलिस थाना तहसील किरनापुर को १ माह का कठोर कारावास एवं ५०० रूपये अर्थदण्ड व ३ वर्ष का कठोर कारावास एवं ५००० रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। श्री कपिल कुमार डहेरिया जिला अभियोजन अधिकारी बालाघाट के मार्गदर्शन में अभियोजन की ओर से पैरवी श्रीमती आरती कपले विशेष लोक अभियोजक बालाघाट द्वारा की गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर २६ जनवरी २०२३ को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभा हाल में भारत पर्व का आयोजन किया गया । इसमें डिंडोरी जिले के कलाकारों द्वारा शैला नृत्य और कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही भोपाल से आए कलाकारों के दल ने देश भक्ति गीत आजादी के तराने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में भोपाल से आये श्री नितिन तेजराज के ०५ सदस्यीय दल द्वारा आजादी के तराने के अंतर्गत देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये गये। 26 जनवरी को पिकनिक मनाने आए बहेला थाना अंतर्गत ग्राम परसोडी पोस्ट निवासी कमलेश चौधरी पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया था। डूबने की सूचना पर रेस्क्यू दल लगातार कमलेश को ढूंढने का प्रयास कर रहा था। आखिरकार रेस्क्यू टीम को शुक्रवार को कमलेश का शव मिल ही गया।