Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jan-2023

1. छिंदवाड़ा जिले में पहली बार महिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण छिंदवाड़ा जिले के इतिहास में पहली बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की महिला कलेक्टर ने तिरंगा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए हजारों की तादाद में गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पुलिस ग्राउंड में दर्शकों की भीड़ रही। कलेक्टर शीतला पटले ने ध्वज फहराने के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। जिसके बाद स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर एसपी विनायक वर्मा जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण एडीएम ओपी सनोड़िया एसडीएम अतुल सिंह सहित सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सहित जिले के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं को लेकर अपनी झांकी प्रस्तुत की गई। 2. खजरी स्कूल में विशेष भोज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यान भोजन के अंतर्गत खजरी स्कूल में विशेष भोज का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा मध्यान भोजन ग्रहण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर शीतला पटलेएसपी विनायक वर्मा जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायणएडीएम ओपी सनोड़िया एसडीएम अतुल सिंह जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल डीपीसी जेके इडपाचे सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। 3. जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण जिला पंचायत कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण एडिशनल सीईओ एसके गुप्ता सहित जिला पंचायत के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 4. बसंत पंचमी पर अष्टभुजा दुर्गा मंदिर में निकली शोभायात्रा बसंत पंचमी के अवसर पर अष्टभुजा दुर्गा मंदिर में नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 5. निगम में महापौर ने फहराया तिरंगा नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा में महापौर विक्रम अहके के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर निगम कमिश्नर राहुल सिंह सहित समस्त पार्षद सभापति और निगम के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।