Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jan-2023

१- पठान फिल्म का विरोध राष्ट्रीय हिन्दू सेना के द्वारा २५ जनवरी को रिलीज हुई अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा अल्का बिग सिनेमा के सामने नारेबाजी करते हुए पठान फिल्म के पोस्टर जलाए गए। राष्ट्रीय हिन्दू सेना का आरोप था कि पठान फिल्म में भगवा रंग का अपमान हुआ है इसलिए उनके द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। २- विश्व हिन्दू परिषद ने भी किया विरोध पठान फिल्म का विरोध विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा भी किया गया अलका बिग सिनेमा में विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए नारेबाजी की। फिल्म के पोस्टर फाड़े और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। ३- कलेक्टर ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई है इस मौके पर कलेक्टर ने राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं शहरवासियो को देते हुए अपना संदेश जारी किया है। ४- आउटसोर्स कर्मियो की हड़ताल जारी विविध मांगों को लेकर आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों की हड़ताल जारी है पांचवे दिन भी उनकी हड़ताल जारी रही। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे सरकार पूरी नहीं करती है हड़ताल जारी रहेगी। ५- जिला महिला कांग्रेस का हल्दी कुमकुम जिला महिला कांग्रेस के द्वारा आज कांग्रेस कार्यालय में हल्दी कुम कुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थी। ६- राष्ट्रीय समर्पण पार्टी ने फूंका श्याम मानव का पुतला नागपुर में बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के दौरान आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ अंधश्रद्धा फैलाने का आरोप लगाने वाले श्याम मानव का आज राष्ट्रीय समर्पण पार्टी के द्वारा विरोध किया गया। राष्ट्रीय समर्पण पार्टी ने श्याम मानव का पुतला फूंकते हुए उन पर हिन्दू और सनातन धर्म के अपमान करने का आरोप लगाया तथा गृह मंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए श्याम मानव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ७- नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर क्षितिज फाउंडेशन के द्वारा परासिया रोड में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञो के द्वारा लोगों का निशुल्क इलाज करने के साथ मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। ८- राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले के मार्गदर्शन में १३वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें नए मतदाताओं को परिचय पत्र का वितरण किया गया इसके साथ ही निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को कलेक्टर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कलेक्टर शीतला पटले जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण एडीएम ओपी सनोडिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। ९- विद्यार्थियो ने किया रक्तदान शहर के एक निजी संस्थान में पढऩे वाले विद्यार्थियों के द्वारा रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से कॉलेज कैंपस में रक्तदान किया गया इस रक्तदान शिविर में ५० से अधिक विद्यार्थियों ने ब्लड डोनेट किया। १०- शहर में पुलिस चौकसी बढ़ी गणतंत्र दिवस को लेकर छिंदवाड़ा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है पुलिस के द्वारा शहर के व्यस्ततम चौक - चौराहों में वाहनो की लगातार सघन चैकिंग की जा रही है इसी क्रम में बीती शाम भी एसपी विनायक वर्मा के निर्देशन में सीएसपी अमन मिश्रा और कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के द्वारा विभिन्न चौक चौराहो में दो पहिया और चौपहिया वाहनो की सघन चैकिंग की गई।