Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jan-2023

राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्रों में नर्मदा जयंती का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा । नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर नरेला विधानसभा स्थित अशोका गार्डन के नर्मदा पार्क में महा अभिषेक के साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है । भजन संध्या के पहले नरेला विधानसभा के सभी वर्गों में हर घर नर्मदा यात्रा निकाली जा रही है इसी कड़ी में वार्ड 71 में भाजपा पार्षद श्रद्धा दुबे अपने समर्थकों के साथ भव्य नर्मदा यात्रा निकाल रही हैं । पिछले 2 दिनों से निकाली जा रही इस यात्रा में क्षेत्र के लोग पर चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । वार्ड के रहवासी स्वयं अपने घरों से निकलकर नर्मदा यात्रा में समर्थन और सहयोग प्रदान करते हुए कलश में जल अर्पित कर रहे हैं । इतना ही नहीं रहवासियों द्वारा नर्मदा यात्रियों का शॉल श्रीफल के साथ स्वागत भी किया जा रहा है । वार्ड 71 की पार्षद और जोन अध्यक्ष श्रद्धा दुबे ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस प्रकार की यात्रा क्षेत्र के लाडले विधायक और मंत्री विश्वास सारंग के द्वारा निकाली जा रही है क्योंकि उनके द्वारा मां नर्मदा का जल हर घर पहुंचाया गया है इसलिए इस यात्रा को हर घर नर्मदा यात्रा अभियान से जोड़ा गया है । जिसमें लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है।‌