Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
24-Jan-2023

1. अम्बाड़ा बेरियर के पास कोयला चोरी को लेकर झड़प चली गोली जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी अंबाड़ा क्षेत्र के बेरियर के पास सोमवार की रात्रि मे गोली चलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में लगभग 10:00 से 10:30 बजे के करीब अवैध रूप से कोयला की चोरी करने वाले युवको मे आपसी झड़प हो गई झड़प इतनी बढ़ गई कि एक गुट के युवक के द्वारा गोली चला दी गई जोकि अंबाड़ा निवासी विकास कहार उर्फ मोनू के पैर में लगी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले इस गोली चलने की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस चौकी अंबाड़ा सहित जुन्नारदेव थाने का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा एवं घायल को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया गया। 2 आदिवासी अंचल में रामकथा करेंगे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री छिंदवाड़ा जिले में बड़े पैमाने पर आदिवासी समाज के धर्म परिवर्तन की सूचना बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के पास तक पहुंची थी। जिसके बाद अब उनके द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम छिंदवाड़ा जिले में किए जाने की अधिकारिक घोषणा की गई है।इस संबंध में न्यायाधीश प्रकाश उइके ने बताया कि उनके द्वारा धीरेंद्र शास्त्री से निरंतर बैठकर छिंदवाड़ा जिले के सुदूर जनजाति अंचल में रामकथा के लिए निवेदन किया गया था। अब छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचलो में 27 28 और 29 मई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा आदिवासी वर्ग के लिए रामकथा का आयोजन किया जाएगा।। बता दे कि पिछले दिनों नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष यमन साहू के द्वारा भी बागेश्वर सरकार के पास छिंदवाड़ा जिले में आदिवासी समाज का बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन होने की शिकायत की थी। जिस पर धीरेंद्र शास्त्री ने जल्द छिंदवाड़ा आकर रामकथा करने का आश्वासन दिया था। 3. बागेश्वर धाम से ठेकेदार ने मांगी माफी हिंदू धर्म अपनाया बागेश्वर धाम और सन्यासी बाबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले नगर पालिक निगम के ठेकेदार विनोद मेश्राम ने मंगलवार को अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से बागेश्वर धाम और सन्यासी बाबा से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने हिंदू धर्म अपना कर सनातन समाज में वापसी की। इस मौके पर अनगढ़ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। ठेकेदार विनोद मेश्राम के हिंदू धर्म अपनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया। 4. अलग-अलग ब्रांड की 62 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कुंडीपुरा पुलिस ने सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक चौपहिया वाहन जब्त किया हैं।जिसमें अलग-अलग ब्रांड की 62 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब जप्त हुई है पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी आयान और मौहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के द्वारा अवैध रूप से सेंट्रो कार में अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा था। जब्त अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 60 हजार रूपये बताई जा रही है। 5. कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्या कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर शीतला पटले सहित जिले के विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा जनता की समस्याएं सुनी गई और उनका निराकरण करने के लिए कार्यवाही की गई।जनसुनवाई में एडीएम ओपी सनोडियाएसडीएम अतुल सिंह सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। 6. उपसरपंच ने किया मजदूर की बीवी का अपहरण जनसुनवाई में आज एक ग्रामीण के द्वारा जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर उसकी बीवी का अपहरण उपसरपंच द्वारा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। ग्रामीण जितेंद्र उर्फ लच्छू यादव ने बताया कि वह उमरेठ थाना अंतर्गत ग्राम बिचकवाड़ा में निवास करता है।उसकी बीवी 4 महीने से लापता है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसने उमरेठ थाने में दर्ज कराई थी। ग्रामीण को पता चला है कि उसकी बीवी का अपहरण ग्राम बिचकवाडा के उपसरपंच दिनेश पिता विजय कुमार हल्दुलकर द्वारा किया गया है। मजदूर ग्रामीण ने जिला और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए उसकी बीवी का अपहरण कर बंधक बनाकर रखने वाले दोषी उपसरपंच पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 7. रंगमंच बनाने महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन कुकड़ा जगत वार्ड नंबर 4 हंस नगर जागृति महिला मंडल के द्वारा क्षेत्र में मंदिर निर्माण और रंगमंच निर्माण की मांग को लेकर नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके को ज्ञापन सौंपा गया। आज नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके क्षेत्रवासियों से मुलाकात करने वार्ड में पहुंचे थे।जहां पर उन्होंने मंदिर में भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना भी की। 8.गणतंत्र दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल पुलिस परेड ग्राउंड में आज गणतंत्र दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला मौजूद थे। उन्होंने ध्वजारोहण करने के साथ ही परेड की सलामी ली। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल भी पुलिस परेड ग्राउंड में आज हुआ। 9. शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा का पंचदिवसीय महोत्सव शुरू ग्राम सारना में ग्रामवासियों के सहयोग से बाजार चौक प्रांगण में शिवलिंग नंदीश्री गणेश श्री हनुमान जी के पंचदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ आज से प्रारंभ हुआ इस अवसर पर मंदिर समिति के द्वारा विशाल शोभा और कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 10. पत्रकार इलेवन 15 रनों से जीता इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी मैदान में सांसद क्रिकेट कप प्रतियोगिता चल रही है। जिसमें आज मैत्री मैच पत्रकार इलेवन और सांसद कप आयोजन समिति के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए जिसमें 67 रन राज बर्मन और 52 रन सचिन पांडे ने बनाएं। 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी सांसद कप आयोजन समिति 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। पत्रकार इलेवन के गेंदबाज तौफीक मिसकनी और मयंक साहू ने दो-दो विकेट लिए। पत्रकार इलेवन ने 15 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच राज बरमन को प्रदान किया गया।