Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jan-2023

सीहोर जिले के वनपरिक्षेत्र वीरपुर वनमण्डल सीहोर के अंतगर्त वनविभाग एवं वन सुरक्षा समितियों द्वारा सामुहिक विशेष अभियान चलाकर वनों की अग्नि सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक लोगों को जोड़़ने के लिए एक क्रिकेट प्रतियोगिता अग्नि सुरक्षा कप 2023 का आयोजन ग्राम सेवनिया परिहार में किया जा रहा है। जिसका यह क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जनवरी से 15 फरवरी तक होगा जिसमे आप पास ग्रामों की वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को सामिल किया जिसमें 15 टीमें हिस्सा ले रही जिसमे फाइनल जीत ने वाली टीम को 21 हजार का इनाम ओर उपविजेता को 11 हजार का नगद इनाम रखा गया है और साथ ही तीसरे नंबर पर आने वाली टीम को 5 हजार इनाम रखा गया इस टूर्नामेंट का उद्घाटन आज किया गया। वनसरंक्षक पदेन वनमण्डलधिकारी डाॅ. अनपुम सहाय ने किया समस्त वीरपुर वन समिति सचिव एवं अध्यक्ष सदस्य उपस्थित हुए । सभी खिलाड़ियों को वन मि त्र के रूप मे पंजीयन कर वनों की सुरक्षा एवं वनों की अग्नि से बचाने हेतु शपथ दिलाकर जागरूकता किया गया। सभी वन मित्रों ने पूर्णरूप से प्रदान करनें का सकंल्प लिया।