Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Jan-2023

देहरादून । सांस्कृतिक विरासत को संजोने का नाम है संगम यह बात उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष श्री मति ऋती खंडूरी ने कही । वह संगम ट्रस्ट के आठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर मकर संक्रांति पर आयोजित संगम मिलन समारोह पर बतौर मुख्यअतिथि सम्बोधित कर रही थी । उन्होंने कहाँ सामाजिक कार्यों के साथ साथ आज अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाने की भी ज़रूरत है जो की संगम ट्रस्ट बखूबी कर रहा है । उन्होंने कहा कि आज बच्चों को अच्छे शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देने की ज़रूरत है । उन्होंने संगम ट्रस्ट के कामों की सराहना करते हुए ट्रस्ट को और मजबूती से समाजसेवा की बात की । उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाकर समाज को सुधारने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत हरिद्वार जनपद लक्सर में पुलिस टीम के द्वारा डेरा कलाल के घने जंगलो व नालों में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन कैमरे की मदद से अचानक छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने के लिए गड्ढो के अंदर त्रिपाल में छुपाकर रखे गए करीब 10 हजार लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर कार्रवाई की गई। हल्द्वानी में आज बुद्ध पार्क के अंदर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी के विधायक सुमित हिरदेश के नेतृत्व में आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 1 दिन का मौन व्रत रखें राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा के शासनकाल में 2015 से लेकर अब तक सभी भर्तियों में पेपर लीक किए गए और भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उसमें शामिल हैं लेकिन भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार अपने आप को बताती है लेकिन उसके राज्य में ही लगातार भ्रष्टाचार हो रहे हैं चाहे पटवारी का पेपर हो या फिर सब इंस्पेक्टर की भर्ती हो सभी में पेपर लीक किए गए जो कि एक भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है देहरादून उत्तरांचल प्रेस क्लब में ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड संबंध नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें पत्रकारो सहित समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया समारोह में मुख्य अतिथि गणेश जोशी कृषिकृषक कल्याण एवं सैनिक कल्याण मंत्री उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश अध्यक्ष सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारीयो को शपथ दिलाई जहां एक तरफ लोगों में फिर से कोरोना के बढ़ने को लेकर डर बढ़ने लगा थातो वही राजधानी देहरादून में के कोरोनेशन अस्पताल की सीएमओ शिखा जंगपांगी ने लोगों को राहत देते हुए कहा कि कोरोना के केस बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी किसी भी स्थिति से सामना करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने एहतियात के तौर पर लोगों को सोशल डिस्टेंस और साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की अपील की।।