Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Jan-2023

छिंदवाड़ा शहर के छोटी बाजार में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है। जिसमें लुटेरे ने ज्वेलरी दुकान संचालक पर कारबाइन गन से फायरिंग भी की गई है। बताया जाता है कि छोटी बाजार निवासी सोहन ताम्रकार की ज्वेलरी दुकान दुर्गा श्री ज्वेलर्स में बाइक से एक लुटेरा कारबाइन गन लेकर पहुंचा। जिसमें बंदूक की नोक पर दुकानदार को धमकी देकर लूट का प्रयास किया। इस दौरान दुकानदार सोहन ताम्रकार के द्वारा जब लूट का विरोध किया गया। तो कारबाइन गन लेकर पहुंचे लुटेरे के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसमें सोहन ताम्रकार बुरी तरह जख्मी हो गए। फायरिंग होने की आवाज से सोहन के परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा लुटेरे को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की गई।जिसके बाद मामले की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। जिसने आरोपी को कारबाइन गन और अन्य हत्यारों के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि सोहन ताम्रकार को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मौके पर नए एसपी विनायक वर्मा भी तत्काल पहुंच गए थे। जिन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी विनायक वर्मा का कहना है कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है जल्द ही घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया जाएगा। सूत्रों की माने तो लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम संदीप यादव है। जिसमें पूछताछ में अपने आपको थल सेना का नायक बताया है। वह छुट्टी पर छिंदवाड़ा आने का दावा कर रहा है। लूट की वारदात उसने किस वजह से की है इसे लेकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। जबकि सरकारी गन उसके पास कैसे आई इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।