Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Jan-2023

1. छिंदवाड़ा के नए एसपी होंगे विनायक वर्मा छिंदवाड़ा जिले की कमान एक बार फिर एसपी विनायक वर्मा के हाथों होगी। इस संबंध में शुक्रवार को गृह विभाग के द्वारा नए आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर विनायक बर्मा वर्तमान कार्य के साथ-साथ छिंदवाड़ा एसपी के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। जबकि आठवीं बटालियन कमांडेंट को वहिनी सिंह छिंदवाड़ा जिले के साथ छठवी बटालियन जबलपुर कि अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। 2. दुकान में लगाई आग कैमरे में युवक कैद मिट्टी का बर्तन और पतंग बेचने वाले एक गरीब परिवार की दुकान बीती रात एक युवक के द्वारा आग लगा दी गई थी। जिससे उनकी दुकान में रखा सामान और पतंग जलकर खाक हो गई। पीड़ित परिवार के द्वारा मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। जबकि दुकान में आग लगाते एक युवक भी कैमरे में कैद हुआ है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। 3. छिंदवाड़ा में बनी 11 फीट की पतंग मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही शहर के आसमानों में अब रंग बिरंगी पतंग उड़ती दिखाई दे रही है। पतंग बाजारों में भी अब रौनक नजर आने लगी है। इस बार पतंग बाजार में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बुधवारी बाजार कालीमठ मंदिर के पास रहने वाले शिवम गुप्ता की बनाई हुई पतंग है। दरअसल शिवम गुप्ता ने इस बार नई डिजाइन के साथ 10 इंच से लेकर 11 फीट तक की पतंग बनाई है। जिन्हें उड़ाने के लिए अलग से धागा और रस्सी तैयार की गई है। 4. मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर किरार समाज ने सौंपा ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कुछ व्यक्ति विशेष पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर किरार समाज के द्वारा राज्यपाल और गृह मंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई। 5 10 एकड़ सरकारी भूमि जमीन से हटा अवैध कब्जा नागपुर रोड स्थित पाठाढाना क्षेत्र मे आज राजस्व और नगर पालिक निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लगभग 10 एकड़ सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया। इस क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण की शिकायत प्रशासन को बीते लंबे समय से मिल रही थी। शिकायत पर कलेक्टर शीतला पटले ने एसडीएम अतुल सिंह और निगम कमिश्नर राहुल सिंह को सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद आज प्रशासन और निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया। 6. कलेक्टर ने किया दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कलेक्टर शीतला पटले आज जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र छिन्दवाड़ा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत चिन्हित दिव्यांगजनों के लिये आयोजित कृत्रिम अंग वितरण शिविर में शामिल हुईं । इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों से बातचीत कर उनका उत्साह भी बढ़ाया। जिसके बाद उन्होंने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के कक्षों का निरीक्षण कर केंद्र संचालन की व्यवस्थाएं भी देखीं। इस दौरान एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण एसके गुप्ता डीआरसीसी के प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। 7. भाजपा संगठन प्रभारी ने ली बैठक भाजपा कार्यालय में आज भाजपा संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के समस्त भाजपा के कार्यकर्ता अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के संगठन प्रभारी संतोष पारीक जिले के विस्तारक रूप में आए अशोक यादव द्वारा आगामी कार्यक्रमों की दृष्टि से भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली गई। 8. जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर का वितरण वार्ड नम्बर 12 स्थित भारती विद्या मंदिर में अध्ययनरत प्राथमिक शाला के 30 जरुरतमंद विधार्थियो को स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर पिंकी रिंकू नैय्यर के सहयोग से समाजसेवा में अग्रणी रघुवंशमातृ शक्ति के तत्वाधान मे ठंड से बचने स्वेटर वितरित की गई। इस कार्यक्रम मे रघुवंशमातृ शक्ति की विनीता चौधरी अर्चना ठाकुर सपना ठाकुर भावना ठाकुर सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी। 9. महापौर इलेवन की टीम जीती इंदिरा प्रियदर्शनी मैदान में सांसद क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है जिसमें आज दो मैच खेले गए। पहले मैच में वायरस मोहखेड़ ने लक्ष्मी स्पोर्टिंग क्लब को 8 रनों से हराया। जबकि दूसरे मैच मे महापौर इलेवन ने सांसद आयोजन समिति को 7 विकेट से हराया।