Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Jan-2023

गढ़ा क्षेत्र के अंध मूक बाईपास पर 10 जनवरी की देर रात हाईवा द्वारा दो व्यक्तियों को टक्कर मारने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वही दूसरा बुरी तरह घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने हाईवा को तो जप्त कर लिया था।लेकिन उसका चालक फरार हो गया था। पुलिस ने आज हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने ग्राम वासियों को ब्लैक स्पॉट बन चुके अंध मूक बाईपास में बन चुके ब्लैक स्पॉट को खत्म करने का आश्वासन दिया था। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित विजय नगर में पुलिस व क्राईम ब्रांच की सयुंक्त टीम ने नकली घी बेचते हुए कारोबारी छठीलाल गुप्ता को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकल घी बरामद किया है इसके बाद पुलिस ने आरोपी छठी लाल के लमती स्थित बचपन स्कूल के पास एक घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी सहित सोयाबीन तेल एसंस सहित अन्य सामान बरामद किया है। मौके पर खाद्य विभाग की टीम को बुलाया गया जिन्होने जब घी का सेम्पल लेकर जांच की गयी तो उसमें घी की जगह वनस्पति निकला। पुलिस को आरोपी के कब्जे से बिक्री के लगभग बीस किलों नकली घी बेचने के लिये तैयार रखा हुआ बरामद किया गया है। स्वामी विवेकानंद जी के जंयती के उपलक्ष्य में समानता परिषद के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी की उपस्थिति दी इसके साथ ही परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आरक्षण मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। विदित हो कि समानता परिषद के द्वारा आरक्षण व्यवस्था का विरोध लम्बे समय से किया जा रहा है और आरक्षण को खत्म करने के लिये कार्यकर्ता लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है। जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने जबलपुर कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ चंद्र कुमार दीक्षित को 65 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा हैं। चंद्रकुमार दीक्षित जबलपुर कमिश्नर कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर पदस्थ हैं। दरअसल पायली खुर्द तहसील छपारा जिला सिवनी के फरियादी टीकाराम चंद्रवंशी ने लोकायुक्त टीम को शिकायत की थी कि उनके पिता की लगभग 18 हेक्टेयर की भूमि पायली खुर्द में हैं। जो किसी कारण से बंदोस्त में किसी के नाम पर चढ़ गई थी। जिसका प्रकरण अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय के न्यायालय में पेंडिंग था।