Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
12-Jan-2023

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले 23वें खेल चेतना मेला का सोमवार को रतलाम में शुभारंभ हुआ। क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष और रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा आयोजित इस खेल मेला में शामिल होने ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक रतलाम पहुंची। ओलंपिक पदक विजेताखिलाड़ी साक्षी मालिक ने कहा कि सभी को अपने जीवन मे खेल को शामिल करना चाहिए खेल की जगह योगा मॉर्निंग वॉक और कोई भी खेल से हर किसी को हमेशा जुड़े रहना चहिए। चेतन काश्यप ने कहा कि जितने भी बच्चे खेलने आये है वह खेल को अपने जीवन का अंग बनाये खेल से जीवन मे अनुशासन आता है वही विधायक चेतन काश्यप ने खिलाड़ियों से कहा कि जिस तरह ओलंपिक पदक विजेता साक्षि मलिक ने संघर्ष कर देश का गौरव बढ़ाया उसी तरह रतलाम से भी खिलाड़ी आगे निकल और देश का नाम रोशन करें। खेल चेतना मेला शुरुआत के पहले शहर के कॉलेज ग्राउंड से खेलों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों की खेल चेतना रैली निकाली गयी रैली को ओलंपियन साक्षी मलिक द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 23 वीं खेल मेला खेलकूद स्पर्धा 9 से 12 जनवरी तक शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित होगी। खेलकूद स्पर्धा में शहर के 100 से अधिक स्कूल शामिल है ।