Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Jan-2023

बेरसिया विधानसभा से भाजपा विधायक विष्णु खत्री लगातार अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेम परियोजना प्रभावितों को मुआवजा वितरण किया और विस्थापन के लिए ग्राम माजिद गढ़ में जन समस्या निवारण शिविर भी लगाया । इसके साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग की आर आर आर डी एस योजना अंतर्गत नजीराबाद में 5 एमवीए क्षमता के नए पावर ट्रांसफार्मर का भूमिपूजन भी किया । इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाले नीम खेड़ी जोर से भकवाह बरखेड़ा कलां डामरीकरण मार्ग के लिए 5.35 कारोड़ एवं सुनगा से कढ़ैया ब्राह्मण डामरीकरण मार्ग को 2.26 करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जाएगा । इसके लिए विधायक खत्री ने भूमि पूजन किया । भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह मीणा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर मंडल अध्यक्ष विजय सक्सेना सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।