Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Jan-2023

दस हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक ट्रैप जुन्नारदेव की मोहगांव किशन पंचायत के रोजगार सहायक मुकेश बलवंशी को गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जुन्नारदेव में सीईओ के बाद अब रोजगार सहायक के रिश्वत लेने का यह दूसरा मामला है। मामले में लोकायुक्त के निरीक्षक कमल उइके ने बताया कि किशन पंचायत के किसान गणेश बेलवंशी ने अपने खेत में कपिल धारा योजना के तहत कुआं स्वीकृत कराने के लिए अर्जी दी थी लेकिन पंचायत रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी प्रकरणों को स्वीकृत करने के लिए किसान गणेश से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। किसान द्वारा लगातार 6 माह से प्रकरण स्वीकृत कराने के लिए गुहार लगाई जा रही थी लेकिन प्रकरण बिना रिश्वत के स्वीकृत नहीं हो पा रहा था। परेशान होकर किसान ने लोकायुक्त जबलपुर में मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद गुरुवार को लोकायुक्त की टीम जुन्नारदेव पहुंची और योजनाबद्ध तरीके से जैसे ही किसान गणेश ने रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी को 10 हजार रुपए की रिश्वत दी तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे पंचायत के बाहर पकड़ लिया। इस कार्रवाई में लोकायुक्त निरीक्षक कमलसिंह उइके भूपेंद्र कुमार दीवान नरेश मेहरा के अलावा टै्रप दल के अन्य सदस्य शामिल थे। खमरपानी में सड़क हादसे में 1 की मौत एक अन्य घायल बिछुआ थाना अंतर्गत खमारपानी के समीप ट्रक पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे बिछुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार उमरेठ के सब्जी व्यापारी का आयसर ट्रक आलू लेकर नागपुर गया हुआ था। यहां से लौटते समय चालक वाहन को बिछुआ के खमारपानी ले गया। जहां शंकरवन के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में उमरेठ निवासी संजय पिता हरचंद साहू की मौत हो गई जबकि सत्यम साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। कलेक्टर और कमिश्नर ने सड़क पर सो रहे लोगों को रैन बसेरा पहुंचाया बुधवार देर रात कलेक्टर शीतला पटले और नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने शहर की सड़कों पर सो रहे लोगों की सुध लेते हुए उन्हें रैन बसेरा पहुंचाया देर रात कलेक्टर और निगम कमिश्नर द्वारा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और शहर में यहां वहां सो रहे लोगों को कंबल वितरित किया साथी उन्हें रैन बसेरा भी पहुंचाया मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिले में 15 लाख मतदाता डाल सकेंगे वोट जिले की मतदाता सूची में ३३ हजार से ज्यादा नए वोटर जुड़े हैं। गुरुवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। मौजूदा सूची के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या १५ लाख ७८ हजार से ज्यादा हो गई। कलेक्टर शीतला पटले ने प्रेस कान्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि अब 8 लाख 802 पुरूष और 7 लाख 77 हजार 830 महिला और 14 अन्य मतदाता सूची में शामिल हैं जिले में जेंडर रेशो भी अब ९७१ हो गया है जो प्रदेश से ज्यादा है। सांसद कप का भव्य आगाज शुभारंभ मैच में विद्या भूमि रही विजेता सांसद कप 2023 का आगाज आज इंदिरा प्रदर्शनी मैदान पर हुआ। जहां आज का शुभारंभ मैच विद्या भूमि क्लब छिंदवाड़ा व एस एस क्लब छिन्दवाड़ा के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्या भूमि क्लब ने 20 ओवर के 8 विकेट पर 148 रन बनाए। जिसमे 45 रन अजय नथानी व 32 रन फ़ैज़ खान ने बनाये।149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस क्लब 19.2ओवर में 91 रनों पर ऑल आउट हो गयी।मैच 57 रनों से विद्या भूमि क्लब ने जीता।मैन ऑफ द मैच फ़ैज़ खान को प्रदान किया गया। जहां पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना महापौर विक्रम अहके अध्यक्ष सोनू मांगो सांसद प्रतिनिधि अभिषेक वर्मा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य अहके सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सिमरिया तक रैली निकाल हनुमान जी को लगाई अर्जी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की चल रही हड़ताल के 22 वे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मी द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर सिमरिया हनुमान मंदिर पहुच के हनुमान जी के पास अपनी मांगों की अर्जी लगाई । कामगार कांग्रेस ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार का किया पुतला दहन संविदा स्वास्थ कर्मचारियों एवं असंगठित कामगार कॉंग्रेस द्वारा ईएलसी चौक पर मध्य प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों से बात तक करने को तैयार नहीं है वही 22 दिनों से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और सरकार इन कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं कर रही चारगांव में पकड़ाया चार चक्का वाहन जांच में निकली देढ़ घनमीटर सागौन पेंच रिर्जव टाईगर पार्क के बफर जोन की टीम ने गुरूवार की रात दो वाहन पकड़े है इसमें एक मोटर सायकल और एक चौपहिया वाहन है। पकड़ा गया चौपहियां वाहन सागौन लट्टे से भरा था। जांच के दौरान इसमें १.४५२ घनमीटर लकड़ी जब्त किया है। मामले मेें मौके पर बिछुआ निवासी देवी लाल साहु को पकड़ा गया है। वही अंधेरे का फायदा उठाते हुए अन्य तीन आरोपी मौके से फरार हो गए उनकी तलाश जारी है।