Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Jan-2023

सचिव को हटाने की मांग पुलिस ने की चलानी कार्रवाई कुश्ती में नन्हें-नन्हें पहलवानों ने दिखाये दांव-पेंच वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच व पंच सहित ग्रामीणों ने सचिव के द्वारा की जा रही मनमानी के चलते सचिव का स्थानांतरण करने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सरपंच सुभाष झाड़ेकर ने बताया कि सचिव द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी जाती है और अपनी मनमानी कर रहा है। आवास योजना के लिए हितग्राहियों से पैसे की मांग की जाती है। सचिव की कार्यप्रणाली से नाराज होकर पंचायत बॉडी ने मिलकर सचिव को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को पंचायत में ताला लगा दिया गया। लालबर्रा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर लालबर्रा से सिवनी हाईवे मार्ग पर बोटा हुड़की में लालबर्रा पुलिस द्वारा 3 जनवरी को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। लालबर्रा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक कलशराम उइके ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी अमित भावसार के मार्गदर्शन में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बगैर हेलमेट तीन सवारी बिठाकर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया चौपाइयां वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। मरार माली समाज महिला मंडल के द्वारा ३ दिसंबर को स्थानीय सावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावास बूढ़ी में माता सावित्रीबाई फुले की १९२ वी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ में मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस संबंध में महिला मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि सरेखा स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले चौक पर स्थित ज्योतिबा फूले व माता सावित्रीबाई फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से रैली निकाली गई। इस अवसर पर जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। नये वर्ष के अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष ग्राम भटेरा में दिन रात के मेले में कुश्ती का आयोजन किया गया है। कुश्ती में बालाघाट जिले के अलावा सिवनी व छिंदवाड़ा के पहलवान शामिल हुये। इसके अलावा भटेरा कोसमी बगदरा व नैतरा बोदा के नन्हें-नन्हें पहलवानों ने अपना दांव-पेंच दिखाया। धीरे-धीरे कुश्ती खेल के प्रति लोगों की रूचि कम हुई है लेकिन आज भी ग्रामीण अंचलों में मंडई मेला के अवसर पर कुश्ती का आयोजन किया जाता है और कुश्ती देखने लोगों का हुजुम लगा रहता है। आयोजन समिति के द्वारा दर्शकों के मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत आने वाली १९ शाखाओं के शाखा प्रबंधको संस्था प्रबंधकों और बैंक कर्मचारियों की वी.सी. के माध्यम से आर.सी.पटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे.एस.के. बैंक बालाघाट ने बैठक ली गई। इस दौरान पटले ने दो टूक भाषा में कहा कि सभी को अपनी उपयोगिता का प्रमाण देना होगा। इस हेतु सभी उत्साहित होकर जवाबदारी से कार्य को करे। जिसका परिणाम सकारात्मक रूप से सामने आएगा। लामता मुख्यालय बस स्टैंड में भीम आर्मी एवं गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन तथा गोंड युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सामाजिक बंधुओं के द्वारा भीमा कोरेगांव १८१८ में शहादत हुए ५०० सुरवीरों को सहादत एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर खरसावां गोलीबारी में ३० हजार से अधिक आदिवासियों को नमन किया गया जिसमें क्षेत्र के युवा साथी उपस्थित रहे तथा मुख्य अतिथि के रूप में बालाघाट जनपद पंचायत बालाघाट के उपाध्यक्ष डाक्टर शंकरलाल बिसेन तथा स्थानीय सरपंच हुलासमल कोचर एवं डिलन सिंग तारम अधिवक्ता की गरिमामय उपस्थिति रही भारत की पहिली महिला शिक्षकजिन्होंने शिक्षा भी बदली और समाज भी महिलाओं के अधिकारों अशिक्षा छूआछुतसतीप्रथाबाल व विधवा -विवाह जैसी कुरितीयों पर आवाज उठनेवाली देश की पहली महिला शिक्षिका अंधविश्वास और रूढीयों की बेडिया तोडने के लिए लंबा संघर्ष किया पहली प्तमहिला शिक्षिका समाज सुधारिका माता प्तसावित्री बाई फुले जी की आज ज़िला भाजपा कार्यालय बालाघाट में प्तजन्मजयन्ती मनाकर उन्हें श्रध्दा-सुमन अर्पित कर नमन किये इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन तहसील किरनापुर के पत्रकारों के द्वारा मुख्यालय से लगभग 15किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत बक्कर के वन ग्राम बोरबन पहुचकर उनकी मूलभूत समस्या से रु बरु हुए. साथ ही लगातार बढ़ रही ठंड को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक परिवार के मुखिया को इच्छा अनुसार कंबल और शान वितरण किए. 21 वी सदी आजादी के 76वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे वनग्राम आदिवासी.स्थानीय पत्रकारों को देख खुश तो हुए किन्तु सरकार से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से अपने आप को दूर बता रहे हैं. आगनवाड़ी वनग्राम से तीन किलोमिटर दूर इसीलिए नही जा पा रहें ग्राम के बच्चे. आंगनवाडी खोलने के लिए सरकार से लगाई गुहार. लालबर्रा से बालाघाट हाईवे मार्ग पर ग्राम बिरसोला में ३ जनवरी को प्रात: कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना के संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की प्रात: बिरसोला में बस स्टैंड के आगे अचानक कार अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे उतर गई और मुरूम के ढेर में बुरी तरह फंस गई वहीं कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि कार में सवार व्यक्तियों को किसी तरह की चोट नहीं आना बताया जा रहा है और बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।