Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Dec-2022

आयुष्मान योजना से उपचार कराने पीडित ने लगाई गुहार धान खरीदी में स्लॉट बुकिंग हुई वरदान साबित अब तक 72040 किसानों ने किया स्लॉट बुक जिला चिकित्सालय बालाघाट द्वारा बनाये गये आयुष्मान कार्ड में रोग उपचार में लाभ न मिलने पर हितग्राही ने मंगलवार को कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत में जनार्दन ताम्रकार ने बताया कि अपने हाथ पैर का ऑपरेशन करवाने के लिए बालाघाट शहर के एक निजी अस्पताल में गया। जहां उन्होंने मेरे आयुष्मान कार्ड में आधार केवायसी न होने के कारण आयुष्मान योजना के तहत उपचार करने से मना कर दिया। जिससे ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है उनके हाथ पैर का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत करवाया जाये। जिले के 115 धान खरीदी केंद्रो में धान खरीदी का कार्य बदस्तूर जारी है। जिसको लेकर सीसीबी बालाघाट पी. जोशी सीईओ ने बताया की डा. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर तथा बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में उपार्जन खरीदी केंद्रो का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान सीसीबी ने उपस्थित केंद्र में पहुंचे किसानों ईशुलाल लिलाहरे बालचंद कड़काड़े अविनाश बोरकर से चर्चा कि तो उन्होंने बताया कि स्लॉट बुकिंग वाली प्रक्रिया से सोसायटी में धान देने में काफी आसानी और सुविधा हुई है। यह कहा जा सकता है कि एक तरह से किसानों के लिए स्लॉट हमारे लिए वरदान साबित हुई है। इस दौरान श्री जोशी के साथ राजेश नागपुरे फील्ड अधिकारी बैंक मुख्यालय भी उपस्थित रहे। मप्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कृषि विभाग कार्यालय लालबर्रा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयोग अध्यक्ष ने कृषि विभाग लालबर्रा में पदस्थ अधिकारियों से विभागीय जानकारी के संबंध में पूछताछ की तथा किसानों के हित में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली गई वहीं कृषि विभाग कार्यालय के पीछे बने मृदा परीक्षण कार्यालय के परिसर में उगी झाडिय़ों की साफ-सफाई कर परिसर में बागवानी करने एवं भवन को खुला रखने के लिये निर्देशित किया गया। प्रदेश शासन द्वारा सुशासन अभियान मनाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन का अमला गांव गांव जाकर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण कर रहा है । कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने गांवों का भ्रमण कर हितग्राहियों से चर्चा की ओर उन्हें योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।