Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Dec-2022

1. 160 साल पुराना सेंट मार्क चर्च अतिक्रमण से घिरा शहर का 160 साल पुराना सेंट मार्क चर्च अपना वजूद खोता जा रहा है।ब्रिटिश हुकूमत के समय सन 1862 में इस चर्च का निर्माण किया गया था। जिले की इस ऐतिहासिक धरोहर पर अब अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है। दरअसल सेंट मार्क चर्च को अतिक्रमणकारियों ने चारों ओर से घेर लिया है। इसकी जमीन का व्यवसायिक उपयोग हो रहा है। जबकि जिला प्रशासन के द्वारा यह जमीन चर्च को व्यवसायिक उपयोग के लिए नहीं वरन धार्मिक आयोजन के लिए दी गई थी। लेकिन इस चर्च के कुछ ट्रस्टी ने निजी हित के लिए चर्च के अस्तित्व को ही खतरे में डाल दिया है। सूत्रों की माने तो चर्च परिसर में अतिक्रमणकारियों के द्वारा जो दुकानें बनाई गई है इनसे कुछ पदाधिकारी हर महीने 4 से 5 हजार रूपये किराया वसूल करते हैं।जिसकी कोई रसीद ट्रस्ट के द्वारा नहीं दी जाती। चर्च की इस जमीन पर अतिक्रमणकारियों को पनाह देने में चर्च के ही कुछ पदाधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां पर दो दर्जन से ज्यादा व्यवसायिक प्रतिष्ठान अवैध रूप से स्थापित किए गए हैं। जहां पर बिजली और पानी की सुविधा भी इन्हें नियमों को दरकिनार रखकर उपलब्ध कराई गई है। 2. तेज रफ्तार डंपर ने 3 लोगों को कुचला मृतको के परिजनों को मुख्यमंत्री ने किया 2 लाख रूपये देने का ऐलान नागपुर रोड स्थित चंदन गांव में शनिवार रात हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। बेलगाम रफ्तार से भाग रहा डंपर आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारते हुए लगभग 600 मीटर दूरी पर एक डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी और जा घुसा था। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मृतकों के परिजनों को 2 लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है। वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा सांसद नकुल नाथ ने भी मृत हुए लोगों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की हैं। 3. जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल नहीं बनाने सांसद नकुल नाथ ने लिखा पत्र जिले के संवेदनशील सांसद नकुलनाथ ने जैन धर्मावलंबियों के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी की पवित्रता व पर्यावरण की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये एक अति महत्वपूर्ण पत्र झारखंड के सीएम और केन्द्रीय मंत्री को लिखा है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से यह मांग की है कि जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल नहीं बनाया जावे ऐसा करने से उक्त पवित्र स्थल की पवित्रता पूर्व की भांति ही बनी रहेगी। 4. कामठी मोटर्स लाए दिसंबर महाबचत धमाका कामठी मोटर्स के द्वारा दिसंबर महा बचत धमाका ऑफर ग्राहकों के लिए लाया गया है। जिसमें मनपसंद मारुति कार अधिकतम बचत के साथ ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है। इससे जनवरी 2023 में बढ़ने वाली कीमत से ग्राहकों को राहत मिलेगी। कामठी मोटर्स में अल्टो और वैगनआर पर अधिकतम 57 हजार रूपये की बचत एस्प्रेसो पर 60 हजार और अल्टो K10 पर 72 हजार की अधिकतम बचत हो रही है। यदि आप भी अपनी पसंदीदा मारुति कार लेना चाहते हैं तो नागपुर रोड स्थित कामठी मोटर्स में जल्द संपर्क करें। 5. हिंदू पंजाबी समाज का स्वास्थ्य शिविर हिंदू पंजाबी समाज का स्वास्थ शिविर नरसिंहपुर रोड स्थित भवन में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर निशुल्क उपचार कराने के साथ दवाईया प्राप्त की। 6. नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण नगरीय निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित भाजपा के जनप्रतिनिधियों को भाजपा संगठन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में भाजपा संगठन मंत्री सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 7. अटल खेल महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर जिला भाजपा के द्वारा अटल खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा भाजपा कार्यालय में आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेसडांसलोक नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया।