Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Dec-2022

शहर में शिखरजी तीर्थ को लेकर जैन समाज में काफी आक्रोश फैला हुआ है इसी आक्रोश के तहत शनिवार को जैन समाज सड़कों पर उतर आया है समस्त जैन समाज की आस्था के केंद्र परम पावन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को शासन द्वारा पर्यटक स्थल घोषित करने और केंद्र द्वारा वन्य प्राणी अभ्यारण जैसी अधिसूचना के विरोध में समग्र जैन समाज ने आज जुलूस निकालकर विरोध किया! विरोध रैली में पुरुष ही नहीं महिलाओं ने भी काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया और रैली में नारे लगाते हुए नजर आए यही नहीं युवा पीढ़ी भी इस रैली में उत्साह पूर्वक नारे लगाती हुई दिखी यह रैली चोमू की पुल स्थित चौराहे से प्रारंभ हुई जोकि शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई दो बत्ती चौराहे पर समाप्त हुई यहां पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल के नाम रतलाम शहर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया इस विरोध रैली में महेंद्र गादिया पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी रतलाम शहर महापौर पहलाद पटेल शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया सहित कई हिंदू संगठन के नेता और कांग्रेसी भी शामिल हुए!