Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Dec-2022

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विभागीय समिति के चुनाव संपन्न हो गए हैं । चुनाव में विभाग के ही हीरालाल साहू को अध्यक्ष चुना गया है । उनके अध्यक्ष बनने के बाद नर्मदा भवन में उनकी कार्यकारिणी की पहली बैठक संपन्न हुई । बैठक में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा संरक्षक निहाल सिंह जाट समेत अन्य कर्मचारी नेता शामिल हुए । पहली बैठक में नवनिर्वाचित समिति सदस्यों का हार फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया । समिति के अध्यक्ष हीरालाल साहू ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता कर्मचारियों के लिए भर्ती नियम लागू कराना है इसके साथ ही पदोन्नति और अनुकंपा नियुक्ति जैसी मुख्य मांगों को लेकर आवेदन और निवेदन किए जाएगा । इसके अलावा महेंद्र शर्मा ने बताया कि अगर कर्मचारियों की मांगों को जल्द ही नहीं माना गया तो फिर आंदोलन किया जाएगा ।