Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Dec-2022

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तीन दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। गुजरात में आप के आने से इसका असर कांग्रेस हो हुआ हैं क्या प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी चुनाव प्रभावित करेगी? इस सवाल पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा नही होगा। गुजरात में जो कारण थे वे गृह प्रदेश हैं मोदी ज़ी और अमित शाह का उससे मतदाता प्रभावित हुआ है जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अधिकारियों पर सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से कार्रवाई करने के मामले में कमलनाथ ने कहा कि शिवराज अब नाटक नौटंकी कर रहे हैं यह बौखलाए हुए हैं कोई न कोई उपाय ढूंढ रहे हैं मीडिया में रहने के लिए इनके पास अब सिर्फ तीन चीज बची है पुलिस प्रशासन और पैसा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। जहां पर वे विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगें।