Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Dec-2022

कान्हा राष्ट्रीय उघान के मुक्की जोन में दिखाई दिए नन्हे ५ बाघ शावक पर्यटको को हुये दीदार भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े ने होने वाले विशाल स्वास्थ शिविर स्थल का किया निरीक्षण बघेली में आयोजित कव्वाली कार्यक्रम का हजारों लोगों ने उठाया लुत्फ कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की प्रसिद्ध बाघिन ध्वजहाण्डी डी जे अपने ५ नन्हे शावकों के साथ मुक्की जोन बाबाठेंगा तालाब मालखेड़ी रोड के पास दर्शको ने पहली बार दीदार किया पट्टा वाला टाईगर छोटी मादा शावक के साथ एवं महावीर एम वी थ्री २ शावकों के साथ देखी गई आने वाले दिनों में धवजहण्डी जो डी जे के नाम से जानी जाती है उसके नन्हे ५ शावक पर्यटको में अपनी अलग पहचान बनायेगे साथ ही कान्हा का मुक्की जोन होगा नए शावकों से गुलजार होगा पर्यटको के लिए विशेष आकर्षण आज कान्हा प्रशासन एवं पर्यटको में उत्साह एवं खुशी का ठिकाना नही रहा वन विभाग भी हाथियों की मदद से नजर बनाए हुए है। शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा परिसर में 14 और 15 दिसंबर को विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छोटे बड़े हर प्रकार के रोगों का परीक्षण और उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम स्थल का भाजपा युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े के द्वारा जायजा लिया गया । इस दौरान उन्हेांने बैठक लेकर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए तत्पर रहें अपाहिज व्यक्तियों को स्वास्थ शिविर में लाने की व्यवस्था भी मुहैया करवाई जा रही है यहां तक की 2 दिन के इस स्वास्थ्य शिविर में रोगी और परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है। ग्राम पंचायत बघेली में कौमी एकता कमेटी के तत्वावधान में एक शाम कौमी एकता के नाम भारतीय संविधान पकवाड़ा के अवसर पर हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी की कव्वाली का आयोजन किया गया इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों व कव्वाल कार रईस अनीस साबरी व उनके साथियों का सम्मान किया गया जिसके बाद रईस अनीस साबरी के द्वारा एक से बढ़कर एक कव्वाली की प्रस्तुतियां दी गई जिस पर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों के द्वारा कव्वाली कार्यक्रम का लूट उठाया गया। परसवाड़ा विधानसभा चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत पादरीगंज डिपो को स्थानांतरित करके कनकी डिपो में विलय करने के विरोध में लगभग ३०० मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीन दिन से जारी है डिपो में कार्य करने वाले मजदूरों के द्वारा बताया गया कि अगर पादरिगंज डिपो को कनकी डिपो मे विलय कर दिया जाएगा तो हमारी रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा मजदूरो की समस्या को देखते हुये साथ मे बैठकर परसवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक मधुभगत ने मजदूरों के सामने ही भोपाल में स्थित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल पादरीगंज डिपो को कनकी डिपो में विलय करने पर विचार विमर्श करने की बात की वही वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक भी मौजूद रहे जोकि मीडिया के कैमरे से बचती नजर आई हालाकी बाद में उन्होंने बयान जारी किया । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल रामपायली में पदस्थ शिक्षक राजीव वैष्णव द्वारा छात्राओं को जातिगत रूप से अपमानित करने व बाबा साहब के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने पर शिक्षक को निलंबित किये जाने व उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर सोमवार को भीम आर्मी समेत अन्य सामाजिक संगठन ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। बालाघाट से गर्रा मार्ग पर वैनगंगा पुल पर अचानक एक ट्रक में तकनीकी खराबी आने से ट्रक बीच सड़क में ही खड़ा हो गया जिसकी वजह से दोनों ओर भारी जाम लग गया और यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया। इस दौरान आधे घंटे तक वैनगंगा पुल के उपर गर्रा की ओर एवं बालाघाट शहर की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे आवाजाही करने वाले लोगों एवं वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं सड़क में ट्रक खराब होने एवं जाम लगने की जानकारी मिलने पर तत्काल यातायात पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर ट्रक को सड़क से हटवाया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो पाया। माननीय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) मनोज कुमार तिवारी जिला बालाघाट ने न्यायालय में आरोपीगण राज शिवाले को आजीवन कारावास एवं १००००/- रूपये एवं कला सोनेवाल को ५ वर्ष कठोर कारावास एवं १०००/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर में रेखलाल लिल्हारे की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि मृतक का गांव की महिला के साथ अवैध संबंध होने के शक से उसकी पत्नि ने पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी व अपने बेटे नीलमचंद के साथ मिलकर शव को उक्त महिला के घर के पीछे नहर में फेंक दिया गया। जिससे परिवार पर संदेह होने से मृतक की पत्नि व पुत्र को पकड़ पूछताछ की गई जिन्होंने हत्या करना स्वीकार किया।