Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Dec-2022

जबलपुर भारत छोड़ो यात्रा के अभियान में कांग्रेस पार्टी ने जन आंदोलन की शुरुआत कर दी है विषय को लेकर कॉग्रेस पार्टी के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित हैजिसे सम्मानीय विघायक गण एवं शहर / ग्रामीण कॉग्रेस अध्यक्ष सम्बोधित करेगे। मध्यप्रदेश के जबलपुर में लगातार फरार आरोपियों वारंटीओं की धरपकड़ अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की अगुवाई में जबलपुर पुलिस द्वारा शहर में कांबिंग गस्त की गई। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी गई जिसमें 207 गैरम्यादी वारंटियों 354 गिरफ्तारी वारंटियों और लंबित मामलों में फरार चल रहे 11 आरोपियों को पकड़ा गया। साथ ही जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने वाले एक आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार की शाम दमोह से जबलपुर पहुंचे। उन्होंने ग्वारीघाट में नर्मदा पूजन किया और स्थानीय नेताओं से भेंट की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए गुजरात को देश के लिए माडल बताया। उन्होंने ने कहा भाजपा सात बार गुजरात में सरकार बना रही है दूसरे राजनीतिक दलों को इससे सींखना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पुरानी बात हो गई गुजरात चुनाव की बात की जाए तो अच्छा रहेगा। बीजेपी महासचिव ने बताया कि वह वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत मलैया के जन्मदिवस पर दमोह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जबलपुर की जीआरपीऔर आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए 2 पुरुष और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया हैजिनसे ट्रेनों में चुराया गया माल बरामद कर कार्यवाही की गई है वही पांचो आरोपी झारखंड के रहने वाले है जो ट्रेनों में सफर कर महिलाओं को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम देते थेजिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।