Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Dec-2022

एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी का हजारों छात्रों ने किया घेराव एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी का हजारों छात्रों ने किया घेराव मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी में गुरुवार को प्रदेश भर से आए एम.पी स्टूडेंट यूनियन हजारों छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया इतना ही नही छात्रों ने जब कुलपति से मुलाकात करने की कोशिश की तो यूनिवर्सिटी का गेट लगा लिया जिसके बाद नाराज छात्रों ने जबरन गेट खोला और अंदर जा घुसे। प्रदेश भर से मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि समय पर परीक्षा आयोजित ना होने से हजारों छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हों रहीं है। छात्रों का यह भी आरोप है कि समय पर परीक्षा ना होने पर 80 हजार से ज्यादा छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। एम.पी स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया कि मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। यहा पर छात्रों को शिक्षा नहीं दी जाती बल्कि उनसे रुपए लेकर उन्हें पास किया जाता है। आज यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली और गड़बड़ियों से परेशान है। अभिषेक पांडे का कहना है कि BAMS की परीक्षा टाइम-टेबल 2019 से लेकर आज दिनांक तक 31 बार बदला जा चुका है जिसके कारण सत्र 15 माह देरी से चल रहा है।