Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Dec-2022

1. कलेक्ट्रेट के सामने एनएसयूआई का चक्का जाम तहसीलदार की समझाइश के बाद आंदोलन खत्म छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरना देने पहुंचे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना दे दिया गया। जिसके बाद तत्काल मौके पर तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला पहुंचे जिन्होंने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर उनका आंदोलन खत्म कराया। दरअसल बुधवार को एनएसयूआई संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के खिलाफ धरना देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जहां पर कोई अधिकारी जब ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर बैठकर आंशिक रूप से चक्का जाम कर दिया। 2. जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे कच्चीढाना सौसर क्षेत्र में कच्चीढाना ग्राम में कृष्णा पिंग एलाइंस कंपनी और क्षेत्रीय ग्रामीणों के बीच लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। दरअसल कंपनी के द्वारा यहां पर मैगनीज खनन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कंपनी ने कच्चीढाना के ग्रामीणों को अन्यत विस्थापन के लिए जगह दी है। यहां पर ग्रामीणों के द्वारा कंपनी प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर दोनों पक्षों के द्वारा लगातार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मामले की शिकायत की जा रही है। आज यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर जल्द ही यहां पर चौपाल लगाकर उन्हें न्याय दिलाने की बात कही। 3. भूख हड़ताल पर बैठे पेंशनर्स प्रियदर्शनी पार्क में मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल की गई। पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि सरकार के द्वारा उन्हें 27 से 32 महीने का एरियर्स देने चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने आयुष्मान कार्ड में पेंशनर्स का नाम जोड़नेपेंशनर्स को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। इन मांगों को लेकर उनके द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल की गई थी। 4. डाइस प्रपत्र भरने के लिए लगी क्लास समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग के द्वारा बुधवार को स्थानीय एमएलबी स्कूल में सभी शासकीय स्कूलों के प्रचार्यो बीआरसीबीईओ और जन शिक्षकों की बैठक ली गई। जिसमें डाटा कैप्चर फॉरमैट यानी कि डाइस प्रपत्र कैसे भरना है। इस संबंध में उन्हें ट्रेनिंग दी गई। एपीसी गिरीश शर्मा ने बताया कि डाइस प्रपत्र में स्कूल की अधोसंरचना भौगोलिक परिस्थिति शौचालय जल व्यवस्था शैक्षणिक स्टाफ की जानकारी विद्यार्थियों और शिक्षकों की संपूर्ण जानकारी सहित अन्य बिंदुओं के आधार पर प्रपत्र तैयार किया जा रहा है। इस कार्यशाला के माध्यम से डाइस प्रपत्र भरने में गलती ना हो उसकी ट्रेनिंग दी गई है। यह रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर भरकर वरिष्ठ कार्यालय में प्रेषित की जाएगी। 5. इलाज कराने जा रहे बाइक चालक ट्रक से टकराए तामिया से परासिया स्वास्थ्य केंद्र में अपनी मां का इलाज कराने जा रहा बाइक चालक लहगडुआ के पास ट्रक से टकरा गया। जिससे बाइक में सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद परासिया स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तामिया निवासी हरी अपनी मां पत्तोंबाई का इलाज कराने के लिए अपनी बहन प्रीति के साथ परासिया जा रहा था। जहां पर लहगडुआ के पास उसके दो पहिया वाहन की टक्कर ट्रक से हो गई। जिसके चलते बाइक में सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।फिलहाल जिला चिकित्सालय में घायलों का इलाज चल रहा है। 6. सशस्त्र सेना झंडा दिवस के लिए एनसीसी कैडेटों ने जुटाई राशि सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले के एनसीसी कैडेटों के द्वारा शहीद सैनिकों की विधवा और सेवानिवृत्त हुए सैनिकों के राशि जुटाई जा रही है।इसी क्रम में बुधवार को एनसीसी कैडेट कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के स्टिकर देकर देश के शहीद सैनिकों और सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए धनराशि जुटाई। 7. सरकारी कर्मचारियों को मिल साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग बढ़ते साइबर अपराधों के शिकंजे में सरकारी कर्मचारी ना फंसे इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के लगभग 3000 सरकारी कर्मचारियों को ई दक्ष केंद्र में साइबर अपराध सुरक्षा और सावधानी विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यशाला में सरकारी कर्मचारी साइबर अपराध और ठगी से कैसे बचें इसकी उन्हें समझाइश दी जा रही है। गौरतलब है कि लगातार बढ़ते साइबर अपराध के कारण सरकारी और प्राइवेट दोनों ही संस्थाओं के कर्मचारी ठगी के शिकार हो रहे हैं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन कर सरकारी कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है। 8. नई शिक्षा प्रणाली बंद करने से छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन नई शिक्षा प्रणाली को बंद करनेरुक जाना नहीं अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के भविष्य को सुरक्षित करनेपिछले वर्ष की स्कॉलरशिप तत्काल दिए जाने पुनर्मूल्यांकन के लिए शुल्क 100 रूपये किए जाने सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को फेल ना करने जैसी 5 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को छात्र संघ के द्वारा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं मौजूद थी। 9. अन्नपूर्णा माता की पूजा कर चढ़ाये छप्पन भोग लाल बाग स्थित आदि शक्ति दुर्गा पीठ में महिला मंडल के द्वारा मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा कर उन्हें छप्पन भोग चढ़ाया गया। इसके साथ ही मंदिर में सुहागले के अलावा विशेष पूजा अर्चना और हवन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद मंदिर परिसर में देर शाम भंडारे का वितरण किया गया।