Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Dec-2022

शिवपुरी शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नल-जल योजना ठप हो गई है। यहां पर लाखों रुपए के बजट से नल-जल योजना के तहत पानी की टंकी पाइप लाइन डालने सहित अन्य काम किए गए लेकिन घटिया काम और अव्यस्थित मैनेजमेंट के कारण ग्रामवासियों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिवपुरी विकासखंड के तानपुर गांव में लाखों रुपए खर्च कर नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई और टंकी बनाई गई लेकिन आज स्थिति है कि यहां पर पानी सप्लाई ठप है। ग्रामीणों को नलों से पानी नहीं मिल रहा है। इस गांव के ग्रामीण आसपास के ट्यूबवेल से पानी भर कर ला रहे हैं। ग्रामवासी पीएचई के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। तानपुर के ग्रामीणजनों ने बताया कि नल-जल योजना के तहत पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। ग्रामवासियों का कहना है कि जब से नल-जल योजना के तहत पानी की टंकी और पाइप लाइन डली है तब से मुश्किल से दो-चार बार पानी आया है। टंकी से नियमित सप्लाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पीएचई के अधिकारी और पंचायत के जिम्मेदार लोगों को इसकी शिकायत की गई है लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर पीएचई के एई अरविंद शर्मा का कहना है कि वहां पर बिजली की सप्लाई ठप होने के कारण पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इस पूरे मामले में पीएचई के अधिकारी दूसरे विभाग के अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ते नजर आए।