Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Dec-2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं और औचक निरीक्षण करते हुए वह अधिकारी और कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड भी कर रहे हैं इतना ही नहीं उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जो अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें कंधे पर बैठाया जाएगा और जो अधिकारी कर्मचारी काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । उनके इस एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शमशुल हसन ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले 18 सालों से है और खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सीएम बने हैं बावजूद इसके मध्यप्रदेश में अभी तक किसान मजदूर बेरोजगारों की स्थिति दयनीय है और अगर उन्हें 18 साल बाद भी इतनी समस्याएं नजर आ रही है तो यह सिर्फ चुनावी स्टंट के अलावा कुछ नहीं है ।