Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Dec-2022

1. कांग्रेस का यू-टर्न... ROB का लोकार्पण कैंसिल सोमवार के दिन खजरी रोड पर बने आरओबी का लोकार्पण करने की घोषणा करने वाली कांग्रेस परिषद ने चौबीस घंटे के अंदर ही यू टर्न ले लिया और इस पुल का लोकार्पण न करने का आज फैसला लिया । बता दें कि शनिवार को महापौर विक्रम अहके और निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने सोमवार को टीवी सैंटोरियम के पास बने आरओबी ब्रिज का लोकार्पण करने की घोषणा की थी। जिसके बाद निगम प्रशासन के साथ उनकी टकराव की स्थिति बन गई थी। इधर भाजपा की तरफ से भी प्रतिक्रिया होना शुरू हो गई थी। दरअसल 9 दिसंबर को छिंदवाड़ा आगमन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इसका लोकार्पण किए जाने की अटकले चल रही है। इस बीच महापौर और निगम अध्यक्ष ने आरओबी का लोकार्पण सोमवार को करने की बात कही थी। इस मामले को लेकर रविवार की दोपहर लगभग डेढ बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने पार्षद दल की बैठक बुलाई। इसमें महापौर और अध्यक्ष भी मौजूद रहे। बैठक में लोकार्पण को लेकर फिलहाल कोई कदम न उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद कांग्रेस पार्षद और महापौर ब्रिज पर काम बाकी होने और व्यवस्था न होने पर लोगों को परेशानी होने की बात कहकर कार्यक्रम स्थगित करने की बात कहते दिखे। 2 दूसरे दिन भी जारी रही जीएसटी की कार्यवाही शहर में रविवार को दूसरे दिन भी जीएसटी विभाग की कार्यवाही जारी रही। जीएसटी के मामले में सेल्स टैक्स विभाग के द्वारा शनिवार को लालानी ट्रेडिंग कंपनी नेशनल स्टील सेल्स नेशनल स्टील ट्रेडर्स नेशनल स्टील यार्ड सहित ताज आयरन इन हार्डवेयर और सत्यम ट्रेडर्स तथा प्रशांत स्टील में छापामार कार्रवाई की गई थी। जहां पर आज भी विभाग की टीम सुबह से लेकर देर शाम तक दस्तावेजों और बिल वाउचर की जांच करती नजर आई। संभवत 2 दिन में सेल्स टैक्स विभाग इस छापामार कार्रवाई की जांच का खुलासा कर सकता है 3. नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन शहर के ओलंपिक हॉल में रविवार को दो दिवसीय 46 वी राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शेषराव यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। 4. पुलिस की मदद से मिला गुम हुआ पर्स और मोबाइल स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक महिला का पर्स गुम हो गया था। जो वहां पर गश्त कर रहे सीसीटीवी मोबाइल वैन पुलिस को मिला। जिसके बाद आरक्षक विपिन पांडे के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माइक से एलाउंसमेंट करवा कर महिला की पतासाजी की गई। और उन्हें मौके पर पर्स की सुपुर्दगी दी गई। 5. गुलाबरा पहुंचा स्वच्छता रथ नगर पालिक निगम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी की जा रही है। जिसके अंतर्गत जिले भर में नगर पालिक निगम का स्वास्थ्य अमला स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहा है। इसी क्रम में रविवार को गुलाबरा वार्ड नंबर 42 में स्वच्छता सर्वेक्षण रथ पहुंचा। जहां पर मौजूदा सफाई कर्मचारियों और क्षेत्र वासियों के द्वारा स्वच्छ छिंदवाड़ा रखने की शपथ ली गई। 6. पुलिस ग्राउंड में मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता पुलिस ग्राउंड में मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता आयोजित की गई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा शासन के निर्देश पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर रविवार को कलेक्टर शीतला पटले ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इस प्रतियोगिता में चयनित जिला स्तरीय खिलाड़ी संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगें। 7. परमात्मा एक सेवा मंडल का कार्यक्रम दशहरा मैदान में परमात्मा एक सेवा मंडल नागपुर शाखा के द्वारा धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें परमात्मा एक सेवा मंडल के सभी सेवक सेविकाए उपस्थित हुए। इस अवसर पर विशेष व्याख्यान के साथ पूजा अर्चना भी की गई। 8. पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा स्थानीय जवाहर शाला स्कूल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर आगामी समय में किए जाने वाले आंदोलन की रणनीति बनाई गई।