Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Dec-2022

25 किलो गांजा समेत 11 आरोपी गिरफ्त में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह हुआ पर्दापाश कनकी में जंगल से भटककर आये हिरण के बच्‍चे की ग्रामीणों ने बचाई जान और आनलाईन सटृटा मामले के आरोपियो के कार्यालयो को पुलिस ने किया ध्वस्त बालाघाट. पुलिस को लगातार मिल रही सूचना पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दापाश करते हुए ११ लोगों को २५ किलो गांजा के साथ पकड़ा है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर ग्रामीण थाना व परसवाड़ा थाना पुलिस ने २ व ३ दिस बर की दर यानी रात गांजा तस्करों को पकड़ा है जो स्वीप्ट डिजायर कार में गांजा परिवहन कर रहे थे। आरोपियों द्वारा भंडारा से गांजा लाकर जिले में तस्करी की जाती थी। इस मामले के आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की जाएगी जिससे और भी खुलासा होने की संभावना है। लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कनकी में जंगल से भटककर आये एक हिरण के बच्चे को कुत्तों दौड़ा रहे थे जो जान बचाकन गांव की ओर आया जिस पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही ग्रामीणों को कुत्तों को खदेड़ा और हिरण को सुरक्षित पकड़कर पानी पिलाया गया एवं वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्राम कनकी पहुंचकर हिरण को अपने कब्जे में लेकर उपचार करवाया गया। आनलाईन सट्टा के मामले में पुलिस द्वारा पत्रकरा इंद्रजीत भोज और उनके भाई कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष नितीन भोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके घर कार्यालय होटल आदि मे दबिश दे रही थी। शनिवार को प्रशासन ने पत्रकार भोज के बस स्टेंड में स्थित कार्यालय को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया ज्ञात हो की विगत दिनों आईपीएल आनलाईन किक्रेट सट्टा के मामले में कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। ले देश में ३ दिस बर को हर वर्ष दिव्यांग दिवस मनाया जाता है और इस अवसर पर दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। लेकिन इस वर्ष प्रगतिशील विकलांग कल्याण सेवा समिति के बैनर तले जिले के दिव्यांगजनों द्वारा अपनी ७ सूत्रीय मांगों को लेकर १ दिस बर से जिला पंचायत के समक्ष बेमियादी हड़ताल किया जा रहा है। शनिवार को दिव्यांगजनों ने अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर नगर में रैली निकालकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया है। विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत द्वारा बालाघाट जनपद पंचायत के लोहारा खैरगांव एवं हट्टा पंचायतों में पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया गया सीईओ जिला पंचायत द्वारा वहां उपस्थित सरपंच रोजगार सहायक उपयंत्री सहायक यंत्री के समक्ष चर्चा करते हुए ग्रामीणजनो को तालाब निर्माण से होने वाले लाभ पर विस्तृत चर्चा की एवं रोजगार सहायक उप यंत्री आदि को तालाब जीर्णोद्धार कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं समय सीमा में करने हेतु हिदायत भी दी कार्य को जल्द पूर्ण किये जाने कहा जहा श्रमिको की संख्या कम नजर आई वहा अधिक श्रमिको को लगाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए भारतीय जनता पार्टी जिला बालाघाट की महामंत्री एवं शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्षा श्रीमती मौसम हरिनखेडे ने आज अपना जन्म दिवस सादगी पूर्ण तरीके से सेवा के रूप में मनाया । आज संपूर्ण देश अपने स्वतंत्रता के ७५ वर्ष पूर्ण होने पर यह वर्ष अमृत काल के रूप में बना रहा है इसी कड़ी में श्रीमती मौसम ने अपना जन्म दिवस सुबह की पहली किरण के साथ बालाघाट नगर में स्थित देश के उन सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों संतो महापुरुषों एवं मां भारती के सेवकों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस पर श्रीमती मौसम ने कहा की विश्व के नेतृत्वकर्ता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर इस अमृत काल में अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को जनसेवा राष्ट्र सेवा एवं पर्यावरण की सेवा में अर्पित करू इसी विचार के साथ सेवा का संकल्प लिया है ।