Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Dec-2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने मध्यप्रदेश में समान नागरिक आचार संहिता को लागू करने के लिए कमेटी गठन करने का ऐलान कर दिया है उनके इस ऐलान के बाद से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं । समान नागरिक संहिता को लेकर भाजपा विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि संपूर्ण भारत के राज्यों के मुख्यमंत्री समान नागरिक संहिता को लेकर एकमत हैं और बढ़ती हुई जनसंख्या को देखकर भारत के परिपेक्ष में यह अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है इसलिए उनके द्वारा समान नागरिक कानून संहिता का समर्थन किया जाता है और इतना ही नहीं उन्होंने स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सबसे पहले उन्होंने ही हम दो हमारे दो बच्चों का नारा दिया था इसलिए अब देश में 4 बीबी 24 बच्चे बाला कानून नहीं चलेगा । देश में सभी के लिए एक कानून होना चाहिए ।