Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Sep-2022

MP के धार जिले के नागदा गांव में हार्डवेयर और ऑटो पार्ट्स कारोबारी मुकेश श्रीमाल के 16 साल के बेटे अचल करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़कर जैन मुनि बनेंगे। 4 दिसंबर को उनका दीक्षा समारोह होगा। जैन संत जिनेंद्रमुनि अचल को गांव में ही दीक्षा देंगे। अचल परिवार के इकलौते बेटे हैं। उनसे बड़ी एक बहन याचिका श्रीमाल हैं। अचल ने 9th क्लास तक पढ़ाई की है। छुटि्टयों में मुनियों के साथ विहार करने लगे और यहीं से मुनि बनने का निर्णय लिया। अब तक वे आष्टा, भोपाल, शाजापुर, शुजालपुर समेत कई शहरों में 1200 किलोमीटर तक पैदल विहार कर चुके हैं। वही अचल के पिता मुकेश श्रीमाल की गिनती नागदा और आसपास के इलाके के बड़े कारोबारियों में होती है। घर में मम्मी-पापा के अलावा दादा-दादी और बड़ी बहन है। ये परिवार नागदा का प्रतिष्ठित परिवार है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में आगे रहता है।