Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Sep-2022

मुख्यमंत्री ने रामपायली के बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना पत्रकारो ने किया सीएम के कार्यक्रम का बहिष्कार ट्रक पलटने से बाईक चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत अन्य घायल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रामपायली पहुँचे जहॉ उन्होंने प्रसिद्ध बालाजी मंदिर में पूजन अर्चन की तथा मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए मंदिर की ऐतिहासिकता के बारे में जाना। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र, आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर नानों कावरे, विधायक एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।बताया जाता है कि भगवान राम वनवास के दौरान रामपायली से होकर गुजरे थे। भगवान राम के चरण इस स्थान पर पड़े थे, इस कारण इसे रामपायली नाम से पहचाना जाने लगा है। रामपायली में चंदन नदी के किनारे भगवान राम का प्राचीन मंदिर है और इस स्थान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू गण आते है। रामपायली में दीपावली के बाद कार्तिक मेला भी लगता है। अपने आत्मसम्मान की लडाई को लेकर हर कोई सडक पर उतर रहा है। अब तक अधिकारीयों और कर्मचारियों को प्रदर्शन करते देखा जा रहा था, लेकिन अब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाले पत्रकार भी अपनी कलम की धार पैनी करने के साथ साथ सडक पर उतरकर दुर्व्यवहार करने वालो के खिलाफ लामबंद्ध हो रहे है। जहां पत्रकारो के द्वारा आत्मसम्मान को बचाने बडबोले जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है लोगो का सम्मान करने व शिष्टाचार का पाठ पढाने वाले ही अब अपमानजनित हरकते करने लगे है। जहां कुछ ऐसा ही व्यवहार विगत दिनो भाजपा जिलाध्यक्ष व ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के द्वारा कवरेज कर रहे पत्रकारो के साथ किया गया। जहां उनके द्वारा पत्रकारो के साथ किये गये अभद्र व्यवहार के विरोध में आज बालाघाट जिले के स्थानीय व तहसील से आये विभिन्न संगठनो से जुडे पत्रकारो ने एकता का परिचय देते हुए गौरीशंकर बिसेन व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के खिलाफ आक्रोश जताते हुए पत्रकारो ने हाथो में काली पट्टी बांधकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश जताया और सीएम के किसी भी कार्यक्रम का कवरेज नही किया। बालाघाट से बैहर मार्ग पर उद्घाटी के समीप एक ट्रक पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई व अन्य करीब ३ व्यक्ति घायल हो गये है। घायलों को उपचार के लिए परसवाड़ा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया व मृतकों के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही कर मर्ग कायम किया गया है। मृतक चीनी निवासी शिक्षक पुरूषोत्तम टेंभरे व उसकी ७ वर्षीय पुत्री है। मृतक बाईक से रोड किनारे पीहरी बेचने वालों के पास रूकने बाईक खड़ी कर रहा था तभी यह हादसा घटित हुआ इसमें एक और बाईक चपेट में आने से करीब ३ व्यक्ति घायल होने की सूचना मिली है।मामला संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उर्वरक खाद की बोरी भरकर ट्रक बैहर की ओर जा रहा था। किरनापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव कला की नवनिर्वाचित सरपंच लता माहुले और पंचगण अपनी ही ग्राम पंचायत में बेदखल दिखाई दे रहे है। अभी तक इन्हे प्रभार नही मिला है, जिस कारण शासन की योजनाओं का लाभ गांव की जनता को नही मिल रहा है। लोकतंत्र में हो रहे इस अन्याय की शिकायत ग्राम की सरंपच और कुछ पंचो ने जहां एक ओर जनसुनवाई में जिला प्रशासन से की है तो वही मुख्यमंत्री के नाम शिकायत करके प्रभार दिलाये जाने की मांग की है। शिकायकार्ताओं की माने तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दो माह हो चुका है जिसमें सरंपच गांव के जनता के द्वारा दिये गये मतो से निर्वाचित होकर चुनाव जीती है। उनके साथ वार्ड के पंच भी चुनाव जीत है लेकिन प्रभार पाने के लिये वे शासन प्रशासन के दर पर ठोकर खाने को मजबूर है। रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य डॉ एल एल घोरमारे व इतिहास विभाग प्रमुख डॉ अरुण वैद्य द्वारा डॉ राधाकृष्णन के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात मध्यप्रदेश गान सुख का दाता,सबका साथी के गायन पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ऋद्धि हिरवाने, मौसमी नागफासे,सजल गोस्वामी, रवीना भलावी तथा त्रयम्बक राणा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत कर दर्शकदीर्घा का मन मोह लिया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रोफेसरों ने अपने विचार व्यक्त कर गुरु की महिमा का गुणगान किया। बालाघाट से वारासिवनी मार्ग पर स्थित डोंगरिया में आरटीओ कार्यालय में सामने ०५ सिंतबर की देर शाम करीब साढे ४ बजे कार्तिक टे:वल्स की एक यात्री बस में अज्ञात कारणो के चलते अचानक आग लग गई। जहां बस से धुंआ निकलते देख बस में सवार यात्रियों में अपरा तफरी का महौल बन गया। जहां ड्राईवर के द्वारा बस को सावधानी पूर्वक सडक किनारे लगाकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलवाया। जहां बस से उतरते ही यात्रियों ने बस से दूरी बना ली और नजारा देखकर भयभित हो उठे। जहां यह घटना देख लोग अंचभित थे। फिलहाल इस आगजनी की घटना में कोई हनहोनी नही हुए। सभी लोग सुरक्षित बताये गये।