Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Sep-2022

आम के पेड़ पर फंदे में लटका मिला युवक का शव वार्ड नंबर 17 में संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करने का कार्य शुरू पीठासीन अधिकारी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट जनपद अध्यक्ष और सदस्यों ने किया स्थायी समिति सदस्य निर्वाचन प्रक्रिया का विरोध बालाघाट लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलगटोला के समीप आम के पेड़ में 39 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की शिना त ग्राम दौनी निवासी रेखलाल पिता मंगल लोहार के रूप में की गई। मामले की सूचना परिजनों द्वारा लामता थाना में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंच पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बालाघाट। नगरपालिका परिषद बालाघाट में अध्यक्ष भारती ठाकुर के साथ सभी पार्षदों ने चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र में जनता के समक्ष जो वादे किये थे उन वादों को पूरा कर रहे है। वार्ड नंबर 17 की पार्षद स्वेता जैन ने अपने संकल्प पत्र के अनुसार इलेक्ट्रिक वायरों को ठीक करने का काम कर रही है। सराफा स्थित महाराणा प्रताप चौक पर खंभे लगाकर केबल वायरों को शिफ्ट किया जा रहा है इस संबंध में स्वेता जैन ने कहा कि नगरपालिका चुनाव के पूर्व जो संकल्प पत्र में वादे किए थे उसे पूरा करने का कार्य भी शुरू हो चुका है। शहर में विगत वर्षो से बालाघाट के राजा की प्रतिमा सराफा बाजार में स्थापित की जाती रही है। इसी के चलते गुरूवार की देर रात्रि 8 बजे समिति के लोगो द्वारा बालाघाट के राजा की प्रतिमा को शहर का भम्रण करवाया गया। जिसके मद्दे नजर युवा वर्गो ने साज सज्जा और रंग बिरंगी रोशनीयों से बालाघाट के राजा की प्रतिमा को शहर भ्रमण के दौरान सराफा बाजार में विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्थापित किया। गौरतलब है कि सराफा बाजार में व्यापारी वर्ग निवास करते है और इस जगह के समिति के सदस्यों द्वारा गणेश जी की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती रही है। हाल ही में निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष शहर को स्वच्छ और ग्रीन सिटी के लिए नगरवासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों तीज पर्व के विसर्जन के दौरान शहर के नागरिक भक्तों द्वारा सहयोग करते हुए पूजन सामग्री को नगरपालिका के पूजन सामग्री संग्रहण वाहन में जमा किया गया था। जिसे आज ससम्मान और पूरी आस्था और श्रद्वा के साथ, पर्यावरण को दृष्टिगत रखते प्रवाहित किया गया । आगामी समय में मनाये जाने वाले गणेशोत्सव विसर्जन और दुर्गोत्सव पर्व में भी शहर के नागरिक सहयोग करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं जलप्रदूषण को रोकने, पूजन सामग्री को सीधे विसर्जित ना करें, उसे नपा के पूजन सामग्री संग्रहण वाहन में जमा करें, जिसे नगरपालिका आपकी आस्था और श्रद्वा का सम्मान करते हुए उसे ससम्मान, पूजन सामग्री से पॉलिथिन को अलग कर उसे गंगाजी में विसर्जित करवा देगी। जनपद पंचायत खैरलांजी में 1 सितंबर को सम्पन्न होने वाले समितियों और सभापति के चुनाव को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। यहां पर एकमात्र कृषि समिति के सदस्यों को छोड़कर शेष सभी समितियों के चुनाव आगामी दिनों में घोषित तिथियों में संपन्न कराये जाने की बात जनपद पंचायत अध्यक्ष और पक्ष विपक्ष के सदस्यों द्वारा मीडिया को बताई गई। आपत्ति दर्ज होने के बाद विवाद होते देख अन्य समितियों के निर्वाचन को पीठासीन अधिकारी द्वारा आगामी तिथि तक निरस्त कर दिया गया है। जिसकी घोषणा बाद में कलेक्टर द्वारा की जाएगी। जनपद पंचायत के सभागृह में १ सितंबर की दोपहर १२ बजें शासन के निर्देशानुसार जनपद सदस्यों की स्थाई समितियों के गठन प्रक्रिया संपन्न हुई। आयोजित गठन प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी व तहसीलदार रामबाबू देवांगन, सहायक पीठासीन अधिकारी एम.एल. उइके की मौजूदगी में ८ स्थाई समिति पदाधिकारियों के चयन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिसमें पीठासीन अधिकारी श्री देवांगन के द्वारा उपस्थित जनपद सदस्यों को समिति के गठन व सभापति नियुक्त किये जाने हेतु विस्तृत जानकारियां से अवगत कराया और समिति सभापति व सदस्यों के नाम पढ़कर सुनाया गया। समिति गठन प्रक्रिया के दौरान निर्दलीय जनपद सदस्य दीपक कावरे का नाम स्थाई समिति में जुड़े जाने पर उन्होने आपत्ति दर्ज करवाई कि मेरे बिना सहमति के नाम समिति में जोड़ा गया है जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने समझाईश देते हुए कहा कि यदि आपकों समिति सदस्य में नाम दर्ज होने पर आपत्ति है तो हटाने के लिए आवेदन करेें जिसके बाद उन्होंने पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया तत्पश्चात सभी आठ समिति सदस्यों का गठन कर सर्वसम्मति से सभापति नियुक्त किये गये।