Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Aug-2022

जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र के पायलवाला गोल्ड शोरूम में हुए 5 करोड़ से अधिक की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. शोरूम के ताले काटकर करोड़ों की कीमती सोने के जेवरात चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरी की यह वारदात मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी चोरी बताई जा रही है. चोरी का खुलासा करते हुए जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा वाहन खरीद बिक्री का व्यापार करता था और इलेट्रानिक सामान बनाने का छोटा कारखाना चलाता था. कोरोना लॉकडाउन के बाद व्यापार में घाटा होने से उसका कर्ज बढ़ गया था. घटना में प्रयुक्त इनोवा कार भी आरोपी ने लोन पर खरीदी थी. इसका कर्ज वह चुका नहीं पा रहा था और कर्जदार लगातार उससे अपने पैसे मांग रहे थे. इसी के चलते चोरी की इस बारदात को अंजाम दिया गया। विद्युत विभाग की मनमानी और तानाशाही के खिलाफ शहर के 40000 उपभोक्ताओं के अस्थाई विद्युत कनेक्शन की समस्या को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महापौर को ज्ञापन दिया। जबलपुर शहर की 78 कॉलोनी ऐसी है जहां अस्थाई कनेक्शन के जरिए उपभोक्ताओं को सामान्य दर से 10 गुना ज्यादा बिजली की कीमत चुकानी पड़ती है। महापौर ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया है कि जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा साथ ही आगामी एमआईसी बैठक में उनकी समस्याओं को उठा कर उसका स्थाई निराकरण किया जाएगा जबलपुर के कैंट क्षेत्र को लेकर एक बार फिर से राजनीति गरमाने लगी है इस बार मामला मोबाइल टावर को लगाने को लेकर है उपरोक्त मामले को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुए कैंट क्षेत्र स्थित शिवाजी मैदान और विवेकानंद स्कूल के पास मोबाइल टावर को लगाए जाने का विरोध दर्ज कराया है। जबलपुर के कढ़ोदा में रामदेव डेवलर्प्स द्वारा ड्रीम लैंड सिटी तो बना दी गई पर वहां के निवासियों को प्लॉट तो दे दिए गए पर आज भी मूल भूत सुविधाओ के लिए संघर्ष कर रहे है। पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है जिसके बाद जिला कलेक्टर ने पूरे मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं नगर निगम के कमिश्नर से भी पूरे मामले को लेकर चर्चा की गई है। कॉलोनी में बचे हुए प्लॉटस का अधिग्रहण करने की कार्रवाई भी की जाएगी और नागरिकों की सुविधाओ पूरा करने का कार्य किया जाएगा वही और भी बिल्डर और डेवलपर्स की शिकायत आ रही है जिन पर कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा नियम के अनुसार की जाएगी 7 जबलपुर की पाटन तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तोमरिया के हल्कू प्रसाद तिवारी की पिछले दिनों हार्ट अटैक से मौत हो जाने के बाद परिजनों और सचिवों ने पूरी मामले की शिकायत जिला कलेक्टर को की है परिजनों का कहना है कि पंचायत सरपंच और उनके पति के द्वारा सचिव हल्कु प्रसाद तिवारी मानसिक तौर पर दबाव बनाया जा रहा था और पंचायत के पैसे अनाधिकृत रूप से निकालने के लिए कहां जा रहा था जिसके कारण मानसिक दबाव के चलते हार्टअटैक से हल्कू प्रसाद तिवारी की मौत हो गई वही मामले में किसी भी प्रकार की कार्यवाही सरपंच प्रियंका पटेल और सरपंच पति मनोज पटेल पर नहीं हुई जिसके कारण आज वह जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं वहीं जिला कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच कराते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है