Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Aug-2022

१. भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे ने किया मीडिय़ा का बहिष्कार एनही मिलने दिया केन्द्रीय मंत्री से २. लापता युवक का 4 दिन बाद नदी में मिला शव ३. पंचायत भवन बनाने के लिए हटाया अतिक्रमणए 39 लाख की राशि से बनेगा भरवेली ग्राम पंचायत केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का शनिवार को बालाघाट आगमन हुआ है जिसमे वे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के साथ विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री कुलस्ते जब सर्किट हाउस पहुंचे और मीडिया कर्मियों ने उनसे चर्चा करनी चाही तो कुलस्ते जी के साथ मौजूद बालाघाट के भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे जो कि लांजी से पूर्व विधायक भी रहे है ने कड़े शब्दो में कहा अभी कोई चर्चा नहीं होगी हम मीडिया का बहिष्कार करते हैं। और वे गाड़ी में बैठकर चले गए। जब जिला अध्यक्ष भटेरे ने ऐसे व्यवहार मीडिया से किया उस समय मध्यप्रदेश सरकार के आयुष मंत्री भी वहा मौजूद थे ऐसे में अब यह सवाल लाजमी है की इतने वरिष्ठ नेताओं के सामने मीडिया के साथ इस तरह का व्यवहार करना कहा तक ये उचित है। हट्टा थाना अंतर्गत घिसर्री नदी में २३ अगस्त से घर से लापता ३८ वर्षीय युवक का शव मिला। जिसकी शिना त ग्राम धारापुरी निवासी राजेश पिता रमेश रोकड़े के रूप में की गई। नदी में शव मिलने की सूचना थाना में मिलने पर हट्टा थाना से एसआई मनोज मांगरे हमराह स्टॉप के साथ पहुंचे और मृतक का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग कायम किया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। बताया गया कि मृतक २३ अगस्त से घर से लापता था जिसकी गुम इंसान सूचना २६ अगस्त को परिजन ने थाना में दर्ज कराई थी। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने शनिवार को बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरवेली में चौपाल लगाकर ग्रामीणों एवं आमजनों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा । इसी तरह भरवेली में ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए ३९ लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है । लेकिन जिस भूमि पर नवीन पंचायत भवनन बनना है उस पर किसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगा ली गई थी। जिसके कारण ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। आयोग अध्यक्ष बिसेन द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर राजस्व अधिकारियों से बुल्डोजर द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया । इससे अब भरवेली में नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और इसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला यह पोला त्योहार, खरीफ फसल के द्वितीय चरण का कार्य निंदाई गुड़ाई पूरा हो जाने म नाते हैं। फसलों के बढऩे की खुशी में किसानों द्वारा बैलों की पूजन कर तान्हा पोला शनिवार को नगर सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से पारंपरिक रीति-रिवाज अुनसार मनाया गया। इसी दौरान ग्राम पंचायत कोसमी के आखर मैदान में रंग रोगन कर आकर्षक सजावट कर पोला मैदान में तोरन बांधकर कृषको द्वारा बैलो को लाकर उसकी पूजा अर्चना की गई। इसी तरह शहर के जयहिंद टाकिज मैदान में भी बैलो की पूजा अर्चना की गई। वही शहर से कुछ ही दूरी पर मॉयल नगरी भरवेली व ग्राम पंचायत भटेरा के अलावा नगरीय क्षेत्र के ग्राम सरेखा में पोला पर्व के अवसर पर खेल मैदान में पोला भराया गया। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग व महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के आदेश के परिपालन में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में स्कूल प्राचार्य श्रीमती व्ही मंडलेकर की प्रमुख उपस्थिति में योग प्रचार-प्रसार हेतु अंजली आसटकर योग क्लब प्रभारी द्वारा योग क्लब का गठन कर योग के महत्व एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इस दौरान योग क्लब प्रभारी आसटकर ने सूत्र नेती, जल नेती, दुग्ध नेति, योगासन, प्राणायाम, ध्यान का अ यास कराकर विद्यार्थियों से योगा यास करा कर अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में निबंध, पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। चांगोटोला क्षेत्र के ७०गांवो के आमजन ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सामुहिक रूप से रेल रोको आंदोलन हेतु चांगोटोला थाना प्रभारी व रेल्वे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है ।जिसमें मुख्य रूप से लोकल रेल सेवा शुरू करने व छोटी ट्रेन के समय की समय सारणी अनुसार ट्रेनों को चालु करने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री के नाम थाना प्रभारी चांगोटोला व नगरवाडा रेल्वे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रीय जनों ने ११सिंतबर तक रेल सेवा शुरू करने की मांग की है अगर नियत समय सिमा में रेल सेवा शुरू नहीं होने की दशा में १२सितंबर को क्षेत्र के ७०गांवो के विशाल जनसमुदाय के साथ रेल रोको आंदोलन करने बाध्य होंगे ।