Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Aug-2022

मोबाइल खोलते ही बैटरी फटी ,धमाके के बाद भागे लोग जबलपुर में एक दुकान पर मोबाइल की बैटरी फट गई। तेज धमाके के साथ आग लगी तो लोग घबरा गए और दूर भागे। हादसा जयंती मोबाइल कॉम्प्लेक्स स्थित अंजू मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में गुरुवार को हुआ। इसका VIDEO अब सामने आया है। शॉप संचालक आशू जैन ने बताया, एक युवक मोबाइल लेकर आया था। मैं उस समय शॉप पर नहीं था। कर्मचारी ने मोबाइल खोला तो उसकी बैटरी फूलकर खराब हो चुकी थी। बैटरी निकालते समय अचानक धमाका हुआ और उसमें से आग निकली। संभवत: मोबाइल लावा कंपनी का था। मोबाइल ब्लास्ट का VIDEO दुकान में लगे CCTV में कैद हो गया। दो गांवों ने एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में परंपरा के नाम पर फिर खूनी खेल खेला गया। गोटमार मेले में हुई पत्थरबाजी में इस बार करीब 200 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर किया गया है। परंपरा के नाम पर हुई इस पत्थरबाजी के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौजूद थी, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी वो पत्थर फेंकते लोगों के सामने बेबस नजर आए। मुस्लिम युवक के साथ दलित युवती के जाने पर बवाल देवास जिले के उदयनगर में दलित युवती के मुस्लिम युवक के साथ जाने पर बवाल हो गया। परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर बंद रखा गया। थाने का घेराव कर आरोपी को पकड़ने की मांग की गई। गांव में जुलूस भी निकाला गया। आरोपी और उसके दो रिश्तेदारों के घर पर पत्थर फेंके गए। भीड़ ने एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ भी की। साथ ही आरोपी के परिवार की दो बाइक और एक कार को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।