Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Aug-2022

मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और प्रमुख सचिव कनाडा के हैलीफैक्‍स में 21 से 25 अगस्‍त तक आयोजित 65 वीं कॉमनवेल्‍थ पार्लियामेंट्री कांफ्रेंस में शामिल हुए । भारतीय संसदीय दल की अगुवाई लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने की, इस संसदीय दल में कई राज्‍यों विधानसभा अध्‍यक्ष, विधानसभाओं के प्रमुख सचिव और अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे। विधानसभा अध्‍यक्ष गिरीश गौतम ने कांफ्रेंस में कहा कि शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सुधार के लिए समन्वित प्रयास जरूरी है। विधायी निकायों की इस दिशा में महत्‍वपूर्ण भूमिका है और उन्‍हें अपने दायित्‍वों को गंभीरता से निभाना चाहिए।वही प्रमुख सचिव एपी सिंह ने भी कई सत्रों मे सहभागिता की और विधायी निकायों के सचिवों के सम्‍मेलन में अपने विचार व्‍यक्‍त किए। विधानसभा अध्‍यक्ष अध्‍यक्ष गिरीश गाैतम और उनके ओएसडी नरेंद्र मिश्रा 26 अगस्‍त को भोपाल पहुंचें । इस दौरान गिरीश गाैतम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कांफ्रेंस की जानकारी दी।