Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Aug-2022

गणेशोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक में समितियों को दिये गये निर्देश वारासिवनी से ७ वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण, क्षेत्र में फैली सनसनी बड़े तालाबों की नीलामी पर रोक लगाने मछुआ समाज हुआ लामबद गणेशोत्सव का पर्व, हमारी आजादी से जुड़ा है, सबसे पहले आजादी की लड़ाई के दौरान बाल गंगाधर तिलक ने लोगो को संगठित करने के लिए गणेशोत्सव पर प्रतिमा को विराजित किया था। जिसके बाद से पूरे देश में गणेशोत्सव का पर्व भक्तिभाव एवं आस्था के साथ मनाया जाता है। यह बात नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही।आगामी ३१ अगस्त से प्रारंभ हो रहे दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व को लेकर २४ अगस्त को सायंकाल नगर के विभिन्न चौक, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर गणेशोत्सव में प्रतिमा विराजित करने वाली समिति अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधि को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी समिति अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों से अपील की कि वह गणेश प्रतिमा विराजित करने वाले स्थल पर स्वच्छता बनाये रखे। वारासिवनी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ७ वर्ष के मासूम बच्चे को उसके घर के सामने से अपहरण कर लिया गया हालांकि पतासाजी की जा रही है फिर भी दक्ष गौतम का कहीं पता नहीं चलने की वजह से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम ४.३० बजे को दक्ष पिता ईश्वरी गौतम अपने घर के सामने खेल रहा था तभी २ युवक अपनी मोटरसाइकिल से आकर उसे उठा ले गये और सूत्रों के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि दोनों युवक के चेहरे पर गमछा लगा हुआ था जिसके वजह से उन्हें पहचानना मुश्किल है। हालांकि क्षेत्र वासियों का कहना आया है कि यह किडनेपिंग का खेल है। दक्ष गौतम के पिता ईश्वरी गौतम और माता शशी गौतम हाल मुकाम सरेंडी मिश्रा नगर वारासिवनी के द्वारा वारासिवनी थाने में शिकायत दर्ज करायी है जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मछुआ सहकारी समितियों के कार्य क्षेत्र एवं मछुआ समूह ग्रामीण तालाबों को नये सरपंच सचिव द्वारा नीलाम किये जाने पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर मत्स्योंद्योग सहकारी समिति द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष २००८ की मछली पालन नीति के अनुसार ग्राम पंचायतों के तालाब नीलाम पर रोक लगी हुई है। लेकिन वर्तमान में नव-निर्वाचित सरपंचों द्वारा ग्राम पंचायत के बड़े तालाबों को नीलाम किया जा रहा है जो नियम विरूद्ध है इस पर तत्काल रोक लगाया जाए। 22 अगस्त को स्थानीय जनपद पंचायत के सभा कक्ष में प्रशासन द्वारा आयोजित ऑनलाइन वीसी मीटिंग में उपस्थित हुए एक दर्जन से अधिक सरपंचों ने सरपंच संघ की वर्तमान कार्यकारिणी और उसके गठन पर सवाल उठाते हुए इसका समर्थन नही करने की बात मीडिया के समक्ष कही है। साथ ही यह भी बताया कि इस संबंध में सभी 1 सितंबर को बैठक कर गठन के संबंध में निर्णय लेंगे। बैठक में इस बात को लेकर चर्चा होंगी की भविष्य में उन्हें अलग संगठन बनाना है या फिर बने हुए संघ का ही हिस्सा बने रहना है। इस दौरान कटोरी,टूईयापर,भौरगढ़,खैरी,मिरगपुर, चोली,मोवाड़,छतेरा,पुलपुट्टा,सेलोटपार,फूलचूर,बेनी,मोवाडी,लीलामा,भंडारबोडी, अमई,मोहगांव घाट,साकड़ी,नवेगांव ख,भानपुर,झिरिया सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज २५ अगस्त को हट्टा में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को जाति प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। छात्राओं से संवाद के दौरान आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। छात्रायें मन लगाकर अपनी पढ़ाई करें और आगे बड़ें। पढ़ाई के साथ ही छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान एवं जीवन में उपयोगी बातें भी बतायी जाये। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एमपीपीएससी की भर्ती प्रक्रिया पूरी शीघ्र ही नियुक्ति कराने की मांग को लेकर गुरूवार को मु यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने पहुंचे पदाधिकारियों ने बताया कि एमपीपीएससी मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षा है, जिसमें प्रदेश से ३ लाख से अधिक विद्यार्थी हर वर्ष परीक्षा फार्म भरते है। लेकिन गत तीन वर्षो से एमपीपीएससी परीक्षा वर्ष २०१९,२०२०,२०२१ के परिणाम और भर्तियां आरक्षण के कारण रूकी हुई है। जिसके चलते प्रदेश के लाखों विद्यार्थी का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।