Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Aug-2022

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने वार्डो का किया निरीक्षण बालाघाट में दो दिन कृष्णजन्माष्टमी की रही धूम गोविंदाओं की टोली निकलकर फोड़ी दही मटकी और स्वास्थ विभाग ने मनाया विश्व मच्छर दिवस मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने आज बालाघाट नगर के वार्ड क्रमांक ४ एवं १० में नगर पालिका परिषद बालाघाट अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर वार्ड पार्षद और नगर पालिका अमले के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड के विकास के लिए रूपरेखा बनायी व निवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और उनकी समस्याओं का शीघ्रता से निदान निकालने का आश्वासन दिया। अगस्त को कृष्णजन्माष्टमी के दिन सारा शहर कृष्णभक्ति में तल्लीन हो गया। जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पाल की एवं राधे-राधे की गूंज से सारा शहर सराबोर था। शहर के राममंदिर, कृष्णमंदिर सहित मुख्य चौराहों में कृष्ण भक्ति को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला वही कृष्ण जन्मोत्सव स्थानीय कृष्ण मंदिर में महाआरती व मटकी फोड़कर धूमधाम से मनाया गया। इसी के चलते मंदिरो एवं ग्रामीण अंचलो में भी घरों में पूरी भगवान श्री कृष्णा की पूजा-अर्चना एवं कार्यक्रम चलते रहे एवं भक्तिभावना के साथ मूर्तियों का विर्सजन किया गया इस वर्ष भी जय जवान जय किसान समिति के सदस्यों के द्वारा शहर के मुख मार्गों एवं चौराहों में सुबह से मटकी बांधी गई। जिन्होंने महावीर चौक से हनुमान चौक, सर्किट हाऊस,आम्बेडकर चौक, काली पुतली चौक ,केशर प्लाजा,ऋषि काम्पलेक्स , मेन रोड़ रोड होते हुए नगर की समस्त मटकिया फोड़ी। आज २० अगस्त २०२२ को स्वास्थ विभाग द्वारा विश्व मच्छर दिवस मनाया गया और आम जनता को संदेश दिया गया कि अपने घरों के आसपास गड्ढों व नालियों आदि में पानी एकत्र न होने दें और उनमें मच्छर न पनपने दें। मच्छरों को खत्म करने के लिए गड्ढों, नाली में फिनाइल का छिड़काव करें । मच्छरों से मलेरिया डेंगू एवं अन्य बीमारी हो सकती है। इससे बचाव के लिए शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहने और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें । राजस्थान के जालोर में शिक्षक के मटके से पानी पीने पर तीसरी कक्षा के छात्र की इतनी पिटाई की गई कि उस मासूम बालक की जान चली गई उस शिक्षक को मृत्युदंड एवं मृतक के परिवार को १ करोड़ रुपए की राशि देने इसी प्रकार मध्य प्रदेश के सागर जिले में लोधी समाज की ११ वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार हुआ २००२ गोधरा दंगे गुजरात में बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार एवं उसके पूरे परिवार की हत्या के दोषियों को जो सजा माफ की गई है उसके खिलाफ आवाज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । लालबर्रा थाना क्षेत्र में थाने से करीब २०० मीटर दूर मजार के सामने स्थित एस बी आई बैंक के एटीएम मे गुरूवार की रात १२ से १ बजे के बीच अज्ञात चोर के द्वारा एटीएम मशीन को लोहे की राड से तोड़ फोड कर एटीएम को लुटने का प्रयास किया गया परंतु वहां असफल रहा एंव अज्ञात चोर सीसीअीवी कैमरे मे कैद हो चुका है। जिसकी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर फुटेज के आधार पर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नर्मदा नगर में किराए से रह रहे युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली है। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव का पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर जांच मे लिया। जानकारी अनुसार मृतक सपन पटेल जो ईमलई पनागर जबलपुर निवासी है वह विगत कई माह से नर्मदा नगर निवासी भीमराव भगत के मकान मे किराए से रह रहा था और वह आर बी एल इंटर लिमिटेड कंपनी मे जी एल ओ के पद पर पदस्थ था। जिसने शुक्रवार को ही अपने पद से रिजाईन दिया था और शनिवार की सुबह जब मृतक के कमरा नही खुला तो देखा गया कि मृतक पंखे पर फांसी लगा लिया । किरनापुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कोतरी में तीन दिन से लापता एक महिला का खेत में बने कुँए में शव मिलने से सनसनी फैजल गई। शव की शिनाख्त अनुसुइया पति चैनलाल नेवारे के रूप में की गई है महिला मानसिक रूप से विछिप्त थी और १७ अगस्त को शाम 7 बजे से गायब थी जिसकी परिजनों के द्वारा पतासाजी की गई लेकिन पता नहीं चल पाया जिसका बाद महिला का शव कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाया कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।