Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Aug-2022

पारम्परिक रीति-रिवाज से मनाया कजरियां पर्व, नदी व तालाबों में विसर्जन की गई भुजलियां आयोग अध्यक्ष गौरी भाऊ के बंगले में मनाया रक्षाबंधन पर्व भाजपा नेताओं को रक्षा सूत्र बांधकर लिया संकल्प चुनावी रंजिश से पूर्व सरपंच पर एसी/एसटी वर्ग से झूठी शिकायत करवाकर ग्रामीणों ने फंसाने का लगाया आरोप रक्षाबंधन के दूसरे दिन कजरियां (भुजली) पर्व पारम्परिक रीति-रिवाज के अनुसार मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा घरों से भुजलियां लेकर गांव के प्रमुख चौराहा पर एकत्रित होकर भुजलियों की टोकरी रखकर उसकी परिक्रमा कर विसर्जन के लिए नदी तालाब व नहर पहुंचकर भुजलियां विसर्जित की गई। भुजली विसर्जन के बाद अपने पूजा स्थान पर भुजलियां चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की गई। एक-दूसरे को भुजलियां देकर बड़े बुर्जुगों से आर्शीवाद लेकर कजरियां पर्व की बधाईयां दी गई। प्रेम व स्नेह का पर्व रक्षाबंधन पर पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के बंगले में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन सहित भाजपा पदाधिकारी व नपा के नव-निर्वाचित पार्षद मौजूद रहे, जिन्हें नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े व महिला पार्षदों ने तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर आरती उतारकर मिठाईयां खिलाई। इस अवसर पर उपस्थितजनों को तिरंगा झंडे का वितरण भी किया गया व घर-घर तिरंगा फहराने का संकल्प दिलाया गया। शहर मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन मैदान में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे व नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर की प्रमुख उपस्थित में अंकुर अभियान २०२२ के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें पुलिस लाइन बालाघाट व ३६ वीं वाहिनी बालाघाट में विभिन्न प्रजाति के ३६५ पौधे लगाए गए। इस दौरान आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने उपस्थितजनों को हर घर तिरंगा अभियान में अधिकाधिक सहभागिता करने व पौधरोपण कर उनके संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में पुलिस जवान व स्कूली छात्र-छात्राएं एवं प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन शामिल रहे। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम बेहरई के करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच दिलीप टेंभरे द्वारा चुनाव की रंजिश को लेकर ग्रामीणों को झूठे अपराध एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत फंसाने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व सरपंच द्वारा अनुसुचित जाति की महिलाओं को बरगलाकर चुनावी रंजिश रखते हुए झूठी शिकायत दर्ज करवाकर भय का माहौल बनाया जा रहा है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने उपजेल बैहर में जाकर बंदियों एवं सुरक्षा कर्मियों की कलाईयों पर राखियां बांधी और बंदी भाईयों से अच्छा इंसान बनने का वचन लिया गया, वहीं बंदियों ने भी जेल से बाहर आकर अच्छा इंसान बनने आश्वस्त कराया। इस संबंध में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर ऐसे व्यक्तियों जिनके पास किसी मजबूरीवश उनकी बहनें नही पहुंच पाती है जिससे उनकी कलाईयां सुनी ना रह जाये इसी सोच को लेकर जेल में बंद बंदियों को रक्षा सूत्र बांधा गया।