Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Aug-2022

देवरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न भाजपा के ही पदाधिकारी आमने-सामने चुनाव लड़ते नजर आए सागर जिले की देवरी नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के ही उम्मीदवार आमने-सामने नजर आए चुनाव के पूर्व भाजपा पार्टी के पदाधिकारी रायशुमारी करने हेतु देवरी नगर में पिछले 1 सप्ताह से डेरा डाले हुए थे बावजूद इसके पार्टी के ही पार्षदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को लेकर सामंजस्य नहीं बैठा पाए न ही पार्टी के द्वारा किसी को मैंडेट जारी किया गया और अंत में चुनाव प्रक्रिया के दौरान भाजपा के ही उम्मीदवार आमने सामने नजर आए । अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन फॉर्म जमा किए गए जिसमें सरिता संदीप बबलू जैन और नेहा अलकेश जैन के द्वारा नामांकन फॉर्म जमा किए अध्यक्ष पद हेतु कुल 15 वार्ड पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष पद की चुनाव हेतु मतदान किया गया। जिसमें नेहा अलकेश जेन को 8 वोट प्राप्त हुए। वहीँ सरिता संदीप बबलू जेन को 7 वोट मिले इस प्रकार अध्यक्ष पद पर नेहा अलकेश जैन 1 वोट से विजय घोषित किया गए। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए नईम उद्दीन खान और संजय चौरसिया के द्वारा दो नामनिर्देशन फॉर्म जमा किए गए जिसमे उपाध्यक्ष पद पर नईम उद्दीन खान को 8 बोट प्राप्त होने पर विजय घोसित किया गया। संजय चौरसिया को 7 बोट प्राप्त हुए। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर विजय हुए प्रत्याशी का नगर में जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।