Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Aug-2022

बालाघाट नपा में अध्यक्ष भारती ठाकुर और उपाध्यक्ष योगेश बिसेन निर्वाचित १.१७ करोड़ की लागत से बनेगा रेल्वे स्टेशन मार्ग ढ़ाई माह बाद जेल से रिहा हुए अजय तिड़के बालाघाट. बालाघाट नपा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए रविवार को नगरपालिका कार्यालय में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा जिसमें भाजपा प्रत्याशी भारती सुरजीतसिंह ठाकुर को ३३ में से २३ मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना नीलू सोनी को १० मत प्राप्त हुये। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए भी दो नामांकन जमा हुये जिसमें भाजपा प्रत्याशी योगेश बिसेन को ३३ में से २२ मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी लोहिना पवन पंचेश्वर को ११ मत प्राप्त हुये। इस तरह भारती ठाकुर अध्यक्ष व योगेश बिसेन उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुये। निर्वाचन प्रक्रिया कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व एसडीएम संदीप सिंह की उपस्थिति में संपन्न कराई गई। उल्लेखनीय है कि पार्षद चुनाव में भाजपा के १८ पार्षद व कांग्रेस के ११ एवं निर्दलीय ४ पार्षद निर्वाचित हुये थे जिसमें सभी निर्दलीय पार्षद भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हो गये वहीं कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने अध्यक्ष के लिए क्रास वोटिंग कर दी। जिसको लेकर चर्चाएं भी जोरों पर रही। बालाघाट। नगर मुख्यालय की सड़को के हाल बेहाल हो चुके है यहां तक की कदम कदम पर सड़क ने गड्ढो का रूप ले चुकी है इन गड्ढो से राहगीरों को गुजरना एक तकलीफों का सामना करने के बराबर है। यहां तक की शहर के ह्दय स्थल कहा जाने वाला हनुमान चौक से रेल्वे स्टेशन मार्ग भी कई माह पूर्व से गड्ढ़ो में तब्दील हो चुका था। जिसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती थी। जिसे देखते हुए विधायक गौरीशंकर बिसेन ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत रविवार को १.१७ करोड़ रूपए की लागत से सीसी सड़क डिवाइडर के साथ साथ विद्युतीयकरण कार्य का भूमि पूजन किया। बालाघाट जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कु हारी में निर्वाचित सरपंच, उपसरपंच व पंचों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। ग्राम पंचायत के नव-निर्वाचित सरपंच सावनलाल पिछोड़े व उपसरपंच प्रमिला जुवारी लिल्हारे समेत सभी पंचों ने अपने कर्तव्य व जि मेदारी का ईमानदारी से पालन करते हुये ग्राम पंचायत के विकास करने व शासन की योजनाओं का हर जरूरतमंद को लाभ दिलाने की बात कहीं। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भजनलाल बिसाने, उमेन्द्र बलोने, जीतलाल बिसाने, प्रहलाद बिसाने सहित ग्राम के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। बालाघाट। रकम डबल करने के मामले में ढाई माह पूर्व से जेल में बंद किरनापुर निवासी अजय तिड़के, शिव जी चिले की जमानत उच्च न्यायालय जबलपुर ने २ अगस्त को मंजूर कर ली थी। लेकिन दस्तावेज अपलोड नहीं होने से बालाघाट न्यायालय तक आदेश नहीं पहुंच पाया था। जिसकी वजह से उनकी रिहाई नहीं हो पायी थी। शनिवार तक उच्च न्यायालय के द्वारा अजय तिड़के की जमानत के दस्तावेज अपलोड होने पर रविवार को अजय तिड़के शिव जी चिले की बालाघाट जेल से शाम ५ बजे रिहाई की गयी। पुलिस चौकी बिठली के अंतर्गत ग्राम लुद के नाले मे छडी से मछली मारते समय आकाशीय बिजली गिरने से विजय की मौत हो गई मृतक विजय के साले ने घर पर आकर बताया घरवालों ने सूचना बिठली पुलिस चौकी को दी बिठली पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर उकवा कस्तुनाला लाया गया जहां डॉक्टर विजय सिंह परते बीएमओ परसवाड़ा के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया एवं शव परिजनों को सौंपा गया ।