Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Aug-2022

जुलाई महीने की सैलरी नहीं मिलने से नाराज भोपाल समेत 16 जिलों में बिजली कंपनी के करीब एक हजार इंजीनियर हड़ताल पर चले गए हैं। इनमें असिस्टेंट-जूनियर इंजीनियर से लेकर एसई और डीई भी शामिल हैं। हड़ताल से बुधवार को बिजली फाल्ट सुधारने में देरी हो रही है तो लोगों को नए कनेक्शन भी नहीं मिल पा रहे हैं, भोपाल में सभी डिविजनल ऑफिसों के बाहर नारेबाजी भी की गई। दरअसल बिजली कंपनी कंजूमर इंडेक्सिंग सर्वे करा रही है। इसमें पता लगाया जा रहा है कि कहां-कितने ट्रांसफार्मर लगे हैं। उन पर कितने कनेक्शन हैं, कितना लोड है और आगे कितना लोड दे सकते हैं। साथ ही कनेक्शनधारी की एक-एक डिटेल को भी सर्वे में शामिल किया जा रहा है। 30 जुलाई तक की डेटलाइन दी गई थी। सर्वे रिपोर्ट इंजीनियरों ने सबमिट भी कर दी। इसे आधा-अधूरा सर्वे बताते हुए कंपनी ने इंजीनियरों की सैलरी रोक दी। इसलिए इंजीनियर हड़ताल पर चले गए।भोपाल, नर्मदापुरम, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, हरदा, विदिशा, ग्वालियर, गुना, भिंड, मुरैना, अशोकनगर, श्योपुर, दतिया समेत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों में हड़ताल का असर है।