Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Aug-2022

नागमंदिर में नागदेवता के दर्शन करने उमड़ी भीड़ नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच एवं पंचो का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हरियाली अमृत महोत्सव अंतर्गत किरनापुर में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम 1 सावन मास के पावन अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बस स्टैण्ड के पुराने रिक्शा स्टैण्ड स्थित नागमंदिर में नागमंदिर सेवा समिति द्वारा नागपंचमी पर्व हर्षोल्लास से आस्थापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सुबह नागदेवता का दूध से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। सुबह करीब 11 बजे सर्पी बारी वालों द्वारा आरती की थाल सजाकर मंत्रोच्चार कर आरती की गई। समिति द्वारा श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया। सुबह से ही नागदेवता की पूजा अर्चना करने मंदिर में भक्तों की भीड़ लगने लगी। 2 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरपंच उपसरपंच पंच आदि नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह उकवा के सामुदायिक भवन में २ अगस्त को आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि संजय उईके विधायक बैहर संभल सिंह धुर्वे जनपद अध्यक्ष परसवाड़ा और अध्यक्षता दलसिंह पंदरे मंडल अध्यक्ष अमित बिसेन नोडल अधिकारी अनिल गौतम पूर्व सरपंच संजय मर्सकोले सोमबती मरावी सुमित्रा मेश्राम पूर्व जनपद सदस्य कृष्णा खंगार वर्तमान जनपद सदस्य रीता फूलोंके सरपंच पिंकी क्षत्रीया पंचायत सचिव सरिता वल्के आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 3 स्वर्गीय दिलीप भटेरे शासकीय महाविद्यालय किरनापुर में वन मंडल के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरी शंकर बिसेन अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग मध्यप्रदेश प्रशासन के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया बच्चों द्धारा !सांस्कृतिक कार्यक्रम में रिकार्डिंग डांस प्रस्तुत किया !इस दौरान पधारे अतिथियों जिससे जनपद पंचायत किरनापुर के नवनिर्वाचित पंच सरपंच जनपद पंचायत सदस्य अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य के द्वारा कॉलेज में अनेक प्रजाति के पौधे रोपे गये! साथ ही लोगों से आग्रह किया गया कि अपने आसपास पौधे लगाकर उसकी देखभाल करें पौधारोपण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अध्यक्ष राणा कल्याण सिंह क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित वन मंडल अधिकारी गजेश कुमार वरकडे राजा खरे शिशुपाल अहिरवार वंदना पाल और रेंज के वन कर्मचारी उपस्थित रहे सावन मास के पावन अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बैहर थाना के समीप शिव मंदिर से पूजा अर्चना कर सैकड़ों शिवभक्तों ने कांवड़ यात्रा निकाली। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने हाथों में तिरंगा व भगवा झंडा लेकर हर हर महादेव जय महाकाल का जय घोष व भारत माता के जयकारा लगाते हुए 15 किलोमीटर दूर पैदल चलकर बाबा मंडी धाम पहुंचे। जहां बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। कांवड़ यात्रा डीजे व बैण्ड की मधुर धुनों के साथ थाना के सामने शिव मंदिर से निकली जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बाबा मंडी धाम पहुंची। कांवड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों का जगह जगह रास्ते में बैहर के व्यापारियों व समाजसेवीयों ने स्वागत कर फल व शरबत का वितरण किया। वंदे मातरम राष्ट्र जागरण अभियान समिति। भारत माता पूजन, ७५किमी तिरंगा यात्रा एवम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत वंदे मातरम राष्ट्र जागरण समिति के तत्वावधान में आगामी ३अगस्त से १४ अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत नगर के प्रमुख स्थलों पर भारत माता का पूजन एवम आरती का कार्यक्रम किया जाएगा। इस आयोजन के प्रभारी गजेंद्र भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी ३ ४ ५ ६ ७ १० और १३ अगस्त को शाम ५ बजे से नगर के शिव मंदिर बूढ़ी सुभाष चौक सहस्र बाहु चौक मोतीनगर हनुमान चौक काली पुतली चौक बिंदेश्वरी मंदिर भटेरा एवम शास्त्री चौक बैहर रोड में पूजन कार्यक्रम रखा गया है। इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने समिति के तत्वावधान में जय स्तंभ चौक से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। हाल ही में जबलपुर महानगर के अस्पताल में शार्ट सर्किट से मरीजो की मौत हो गई थी। ठिक उसी तरह बालाघाट में भी कई दर्जनो एैसे अस्पताल है जहां पर अग्रिशमन यंंत्र तो है लेकिन वह कई माह से रखे हुए है जिनकी जांच आज तक नही हुई । यहां यह बता देना लाजमी होगा कि जबलपुर महानगर के अस्पताल मे भीषण आग की लपेट मे मरीजो की मौत हुई है वैसा हाल बालाघाट मे न हो जिसके लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग क अमले को शहर के अस्पतालो की जांच और वहां पर लगाए गए अग्रिशमन यंंत्रो की जांच किया जाना आवश्यक होगा। भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम खुटिया में नहर के समीप तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर कक्षा दसवीं की छात्रा को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई है जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। वहीं टक्कर मारने वाला चालक मौके से भाग निकला लेकिन ग्रामीण उसे मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस का अमला भी बड़ी संख्या में तैनात हो गया ।