Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jul-2022

1 नाले में बह गए तीन बच्चे और ताऊ बच्चों को रेस्क्यू कर बचाया, अधेड़ की तलाश जारी 2 जनपद में कांग्रेस का कब्जा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न 3 जिला पंचायत में भी कांग्रेस का रास्ता हुआ साफ निर्दलीय सदस्य ने ली कांग्रेस की सदस्यता 4 बारिश बनी छिंदवाड़ा के लिए परेशानी 5 सरकारी आईटीआई में भी पानी से परेशान हुए विद्यार्थी 1 सीवरेज कंपनी की लापरवाही का नतीजा बुधवार को एक परिवार को भुगतना पड़ गया। शहर में हुई लगभग 2 घंटे की मूसलाधार बारिश के कारण शिव नगर कॉलोनी के पास स्थित भगवान श्रीचंद स्कूल के कैंपस में पानी समा गया। तेज बहाव के कारण भगवान श्रीचंद स्कूल की दीवाल पानी में ढह गई। यह दीवार नजदीकी झुग्गी झोपड़ी के एक परिवार पर गिर पड़ी जिससे घर में सो रहे तीन मासूम और उनके ताऊ पानी के तेज बहाव में नाले में बहने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसियों और प्रशासनिक रेस्क्यू टीम के द्वारा तत्काल तत्काल पीड़ितों को बचाने का प्रयास किया गया। जिसमें 3 बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए हैं जबकि उनके ताऊ 45 वर्षीय श्याम इवनाती की फिलहाल तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू और नवनिर्वाचित महापौर विक्रम आहके भी इस मौके पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।। घटना स्थल पर एसडीआरएफ और निगम की टीम लापता अधेड़ को ढूंढने रेस्क्यू में लगी हुई थी 2 पंचायत चुनाव में छिंदवाड़ा तामिया हर्रई अमरवाड़ा परासिया और बिछुआ जनपद पंचायत में निर्वाचित जनपद सदस्यों के द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुना गया। 4 जनपदों में जहां कांग्रेस का कब्जा रहा वही 2 जनपद में भाजपा और गोंडवाना ने मिलकर जनपद पंचायत अध्यक्ष बनाया हैं। परासिया में कांग्रेस का कब्जा रहा है।जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा आम्रवंशी और उपाध्यक्ष जमील खान को चुना गया। इसी प्रकार हर्रई जनपद में कांग्रेस की कंचन उईके अध्यक्ष और गोंडवाना की सत्याबाई उपाध्यक्ष बनी है। तामिया में जनपद अध्यक्ष कांग्रेस की तुलसाबाई ईश्वर परतेती बनी है। छिंदवाड़ा जनपद में भी कांग्रेस का कब्जा रहा है यहां पर कांग्रेस की संगीता तिलगाम अध्यक्ष और अश्वनी पटेल उपाध्यक्ष बने हैं। जबकि अमरवाड़ा में भाजपा और गोंडवाना ने मिलकर अध्यक्ष बनाया है यहां पर निलेश कंगाली अध्यक्ष और उर्मिला मसराम उपाध्यक्ष बनी है। इसी प्रकार बिछुआ में भाजपा और गोंडवाना ने मिलकर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर कब्जा किया है। 3 जिला पंचायत चुनाव में अब कांग्रेस का रास्ता साफ दिख रहा है। बीते दिनों जिला पंचायत सदस्य के जो चुनाव हुए थे। उसमें कांग्रेस के 12 सदस्य चुनाव जीते थे।जबकि भाजपा के 11 सदस्य चुनाव जीते थे इस बीच दो निर्दलीय और एक गोंडवाना के प्रत्याशी विजयी हुए थे। बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ले ली। उनका कहना था कि वह हमेशा कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और कांग्रेस के साथ ही रहेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी का कांग्रेस को समर्थन मिलने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का रास्ता साफ हो गया है। जिला पंचायत में भी अब कांग्रेस का कब्जा हो सकता है। 4 छिंदवाड़ा शहर में बुधवार के दिन लगभग 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर के कई रहवासी इलाके में कहर ला दिया। लगातार बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी का जमाव देखा गया। जिसके चलते कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। गुलाबरा श्रीवास्तव कॉलोनी खजरी क्षेत्र चौकसे कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में भी जलभराव की समस्या देखी गई।जबकि जेल बगीचे के सामने एक तरफ का सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका था। यही हालात पुलिस ग्राउंड के सामने और गुरैया सब्जी मंडी के पास भी देखने को मिले। 5 वार्ड नंबर 41 चौकसे कॉलोनी में तेज मूसलाधार बारिश के चलते नाला उफान पर आ गया जिसके कारण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के घर में पानी समा गया। बारिश बंद होने के बाद लोग अपने घरों से पानी उलचते नजर आए। जबकि गुरैया सब्जी मंडी रोड में बारिश के कारण यातायात मार्ग बंद हो गया था। 6 शहर में हुई मूसलाधार बारिश से एक तरफ जहां गुलाबरा स्थित श्री नीलकंठेश्वर मंदिर के सामने सड़क पर पानी लबालब भर गया। वही गुलाबरा गली नंबर 5 में कुछ लोगों के घरों में नाले का गंदा पानी समा गया। इससे क्षेत्रीय लोगों का काफी नुकसान हुआ है। 7 इसी तरह वीआईपी रोड स्थित शासकीय आईटीआई कॉलेज में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण कॉलेज कैंपस और कक्षाओं में पानी समा गया। विद्यार्थी बारिश से परेशान नजर आए। सृष्टि माता मंदिर में सर्वजन कल्याणार्थ संकल हिंदू समाज के द्वारा श्री शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी भव्य शोभा यात्रा 28 जुलाई को नगर भ्रमण के लिए निकाली जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय संत राम व्यास महाराज शारदा धाम मैहर से पधार रहे हैं। समिति के सदस्यों ने इस संबंध में सृष्टि माता मंदिर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को शिव पार्वती विवाह उत्सव 3 अगस्त को श्री गणेश जन्मोत्सव 4 अगस्त को अन्नपूर्णा कथा और रुद्राक्ष महोत्सव के साथ 5 अगस्त को हवन पूर्णाहुति और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। समिति ने इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं से शिव महापुराण कथा सुनने की अपील की है। नोनिया करबल साईं मंदिर में बुधवार को भुजलिया उत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी समय में आने वाले भुजालिया महोत्सव को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।इस अवसर पर समिति के सदस्यों के द्वारा भुजलिया उत्सव जुलूस में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में राजीव तिवारी अतुल गजभिये लोकेश डेहरिया अनुराग सराठी भूरा भावरकर एकलव्य यहके देवेंद्र वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। दीप सखी महिला मंडल वार्ड नंबर 14 के द्वारा हरियाली अमावस्या महोत्सव के अवसर पर धर्म टेकड़ी साईं बाबा मंदिर के पास पौधरोपण किया गया। समिति की सदस्यों के द्वारा 35 से अधिक पीपल, मीठी नीम, बेलपत्र के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर गीता उइके माया ठाकुर नीतू उईके दीपिका परतेती शकुन पिंजारे दीपा रस्तोगी सहित अन्य सदस्य मौजूद थी।