Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jul-2022

भोपाल से मंडीदीप की ओर जाने वाली होशंगाबाद रोड पर मंडीदीप इंडस्ट्रीज एरिया के पास कलियासोत नदी के पास बनी नई रोड एवं पुल क्षतिग्रस्त हो गया है । बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही इस रोड और पुल का निर्माण किया गया था। तेज बारिश के चलते सड़क के किनारे की मिट्टी धंसने से यह रोड क्षतिग्रस्त हो गया है । नवनिर्मित रोड के टूटने पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि इस रोड को बनाने में मानक सामग्री एवं नियमों का उल्लंघन किया गया है । जिसमें इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है । इसीलिए यह रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई । वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि मंडीदीप में NH12 कलियासोत नदी पर बने पुल का धंसना भाजपा के भ्रष्टाचार तंत्र की कलई खोलता है ।