Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jul-2022

तेज बहाव में ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत दमुआ की कांगला नदी पर हुआ हादसा छुट्टी में आए आर्मी जवान की बीमारी से मौत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश दिए जाने की मांग नवनिर्वाचित महापौर ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन अस्पताल में बड़ी मरीजों की संख्या ओपीडी में लगी लंबी लाइन पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने ली क्राइम मीटिंग पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश वीओ बारिश के मौसम में उफान पर आए नदी नाले को पार करना कई बार जान पर बन जाता है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। जहां पर दमुआ की कांगला नदी के पुल में आए उफान पर ट्रैक्टर चलाना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। ट्रैक्टर पार करते वक्त तेज बहाव के कारण ट्रैक्टर नदी में जा घुसा। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोगो को रेस्क्यू कर बचाया गया है। घटना के बाद अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। छिंदवाडा के उमरिया के एक आर्मी मेन की बीमारी के चलते मौत हो गई। जिसके बाद पूरा गांव में गम का माहौल है। दरअसल राजस्थान के अलवर में तैनात आर्मी जवान करण पाल(28) पिछले 1 महीने की छुट्टी लेकर उमरिया आए हुए थे। यहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद परिजनों ने उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया था। किडनी फेल होने के कारण आज जवान करण पाल की मौत हो गई। थल सेना के जवान करण पाल की मौत की खबर लगते ही पूरे गांव में गम का माहौल है। आर्मी जवान करण पाल की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ससम्मान उनका अंतिम संस्कार किया गया। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त पर अवकाश दिए जाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के द्वारा राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर विक्रम आहके भी मौजूद थे। मौसम का मिजाज बदलते ही जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार और उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। अस्पताल में ओपीडी की पर्ची बनाते मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। वायरल फीवर को लेकर चिकित्सकों का कहना है कि मौसम बदलने और खानपान की चीजों में परिवर्तन होने के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा शनिवार को सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों की अपराध संबंधी समीक्षा बैठक ली गई। क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी विवेक अग्रवाल ने निर्वाचन कार्य के चलते पेंडिंग प्रकरणों को जल्द पूरा करने के निर्देश पुलिस महकमे को दिए हैं। त्रिस्तरीय चुनाव होने के बाद अब उपसरपंच पद का चुनाव होना हैं। जिसके लिए आज चुनाव संबंधी सामग्री का वितरण जनपद पंचायत से किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग के लंबित कार्य जल्द ही रफ्तार पकड़ेंगे। जनपद सभा कक्ष में बीते दिन जिला पंचायत एडिशनल सीईओ एसके गुप्ता के द्वारा सभी पंचायत सचिवों और इंजीनियरों की बैठक लेकर संबंधित विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। कलाकार सेवा समिति के द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर छिंदवाड़ा आइडियल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसके लिए रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को पहले चरण में ऑडिशन देने के लिए चावक लॉन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संबंधित कलाकारों के द्वारा मुख्य अतिथियों के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। पिपलेश्वर हनुमान सेवा समिति कलेक्ट्रेट के सामने सावन माह के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके बाद पिपलेश्वर हनुमान सेवा समिति के द्वारा महा आरती के बाद भंडारे का वितरण किया जाएगा। समिति के कमलेश पटेल ने इस संबंध में जानकारी दी। सावन माह के अवसर पर शहर भर में जगह जगह रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में फ्रेंड्स कॉलोनी में नव दुर्गा महिला मंडल के द्वारा मित्रेश्वर मंदिर में सामूहिक रामायण पाठ भजन कीर्तन और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नव दुर्गा महिला मंडल की सदस्य महिलाएं मौजूद थी। जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में शनिवार को सर्वोदय अहिंसा ने जिला जेल में अपना 289 वां कैंम्प पूर्ण कर 6 सौ से अधिक कैदियों को बूस्टर डोज लगाए। जिसे सफल बनाने में सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन, जेल अधीक्षक युजवेंद्र बाघमारे, सहायक जेल अधीक्षक कर्मवीर उरमैया, प्रभारी उप जेल अधीक्षक आशीष मंजना सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। नागपुर रोड स्थित जेपी इन होटल में इनरव्हील क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे