Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jul-2022

सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के नेतृत्व में सीहोर जिले में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए दी जाएगी नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की मुख्य और प्रारंभिक परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एमपीपीएससी एवं यूपीएससी की कोचिंग के नि:शुल्क नवीन बैच एक अगस्त से नगर पालिका के लाइब्रेरी हॉल में प्रारंभ किया जाएगा बैच का समय प्रात: 8 से 10 बजे तक रहेगा। इस नवीन बेच में ग्रेजुएट एवं अंडरग्रेजुएट छात्र छात्राएं अपना पंजीयन लाइब्रेरी हाल सीहोर में सुबह 8 बजे से 10 बजे 30 जुलाई 2022 तक उपस्थित होकर करा सकते हैं। सीहोर जिले में कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर की पहल और यूपीएससी और एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज आदर्श परिवार और आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से सितंबर 2021 से निरंतर लाइब्रेरी हॉल पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक नियमित निःशुल्क कोचिंग क्लासेज संचालित हो रही है। इस कोचिंग के कुछ छात्र-छात्राएं इस बार मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इसलिए मेंस एक्जाम टार्गेटेड बेच 01 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। यह नवीन टार्गेटेड बेच आगामी प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा पर आधारित होगा सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के नेतृत्व में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्देश्य जिले में शिक्षा का स्तर और उच्च करना है